नोएडा : लक्ष्मी नारायण मंदिर में नव वर्ष के उपलक्ष्य में अखंड रामायण पाठ सम्पन्न
1 min read
नोएडा, 31 दिसम्बर।
लक्ष्मी नारायण मंदिर, सेक्टर – 56, नोएडा में प्रतिवर्ष की भाँति मंदिर में नववर्ष के आगमन पर श्री रामचरितमानस का अखंड पाठ पंडित शीतेश झा जी द्वारा 30 दिसम्बर 2023 शनिवार को प्रातः10 बजे प्रारम्भ होकर नव वर्ष की संध्या पर दिनांक 31 दिसम्बर 2023 रविवार को दोपहर 1.30 बजे पर समापन हुआ।
ट्रस्ट के सदस्य जे एम सेठ ने बताया कि आरती के पश्चात भक्तों के लिए भंडारा की व्यवस्था भी की गई। 500 से अधिक भक्तों ने इस पाठ में सम्मिलित होकर श्री राम का आशीर्वाद व प्रसाद का आनंद लिया। मंदिर कमिटी के सभी मैनेजिंग ट्रस्टीज़ परिवार सहित भक्तों के स्वागत के लिए उपस्थित थे।
15,355 total views, 2 views today