नोएडा खबर

खबर सच के साथ

-आजादी के बाद पहली बार दनकौर क्षेत्र को मिला राजकीय कन्या महाविद्यालय, नए साल की भोर में हुआ भूमि पूजन

-जेवर विधानसभा में तीसरे डिग्री कॉलेज का हुआ भूमि पूजन

-11 करोड रुपए की लागत से 18 माह में बनकर तैयार होगा राजकीय कन्या डिग्री कॉलेज

-2024 जनवरी को सूर्य की पहली किरण लेकर आई क्षेत्र की बहन बेटियों के लिए खुशियों की सौगात

जेवर, 1 जनवरी।

नए वर्ष के पहले दिन जब लोग अपने घरों के अंदर रजाइयों में कैद थे। उस वक्त दनकौर क्षेत्र की बच्चियां अपने लिए निर्मित होने वाले महिला डिग्री कॉलेज का विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन कर रही थी। ग्रेटर नोएडा के ग्राम मायचा के प्रधान श्री राजेंद्र सिंह के साथ ऑक्सफोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल की कन्याओं के साथ बैठकर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने  भूमि पूजन कराया।

उल्लेखनीय है कि 16 अक्टूबर 2019 को 19वीं इम्पावर्ड कमेटी की बैठक में जेवर विधानसभा  गौतमबुद्धनगर के विकास खंड दनकौर के ग्राम दौला रजपुरा में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय कन्या डिग्री कॉलेज के निर्माण के संबंध में स्वीकृति दी गई थी और जिसका केन्द्रांश भी उत्तर प्रदेश सरकार को उसी के माध्यम से प्रेषित भी किया जा चुका था, लेकिन विभागों के आपसी टकराव की वजह से राजकीय कन्या महाविद्यालय निरस्त होने की स्थिति तक पहुंच गया था। इसके बाद जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह के परिश्रम और निरंतर प्रयास के कारण आज इस राजकीय कन्या महाविद्यालय का भूमि पूजन हुआ। प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजना अंतर्गत यह राजकीय कन्या महाविद्यालय 11 करोड रुपए की धनराशि से 18 माह में बनकर तैयार होगा। साथ ही यह महाविद्यालय छात्राओं की शिक्षा के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश और जेवर में विकास की जो बयार बह रही है, उसने तत्कालीन सरकारों को बहुत पीछे छोड़ दिया है। केंद्र और प्रदेश सरकार ने आम आदमी की जरूरत से जुड़ी योजनाओं को लागू किया है।
जैसा कि विदित ही है कि ज़ेवर विधानसभा में एक डिग्री कॉलेज में पढ़ाई प्रारंभ हो चुकी है तथा दूसरा राजकीय कन्या महाविद्यालय 90 प्रतिशत से भी अधिक बनकर तैयार हो गया है और यहां आगामी समय में पढ़ाई प्रारंभ हो जाएगी। तीसरा राजकीय कन्या महाविद्यालय भी शीघ्र जनता को समर्पित कर दिया जाएग, जिससे दादरी और सिकंदराबाद क्षेत्र को भी फायदा होगा।
जेवर से विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने आगे कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है, जिससे हम आने वाली पीढि़यों के भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं। इस क्षेत्र में डिग्री कॉलेज खुलना, आस-पास व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की छात्राओं को अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगा। साथ ही स्थानीय छात्राएं इसका पूरा लाभ उठाएंगी तथा पास में ही बेटियों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने का अवसर मिलेगा।

ज़ेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने यह भी कहा कि आजादी के 70 वर्ष बाद भी जेवर विधानसभा में कोई भी डिग्री कॉलेज नहीं था, जिसका दंश मुझे और यहां की जनता को झेलना पड़ रहा था, लेकिन मुझे गर्व है कि आज मेरी विधानसभा में 03-03 डिग्री कॉलेजों की स्थापना होने जा रही है।
ज़ेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने यह भी कहा कि तत्कालीन सरकारों में, जो गुंडे-माफिया आतंक फैलाकर, व्यापारियों व आम लोगों का पलायन कर रहे थे, विगत 06 वर्षों में, वह गुंडे माफिया अब खुद पलायन कर रहे हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री हरदत्त खलीफा निवासी ग्राम फरीदपुर ने की तथा संचालन भाजपा गौतमबुद्धनगर के निवर्तमान जिलाध्यक्ष श्री सुशील शर्मा ने किया।
इस मौके पर श्री किसान कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्री सुधीर त्यागी जी, लखावटी के ब्लॉक प्रमुख श्री ईश्वर सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री शशांक भाटी, हसमत मुल्ला जी, श्री जुल्फेकार दौला, श्री शशिभूषण शर्मा चीरसी, श्री मनोज भाटी डाढा, श्री धर्मेन्द्र भाटी लडपुरा, श्री नैपाल ठेकेदार शाहपुर, श्री ओमवीर मास्टर फजायलपुर, श्री फिरे प्रधान समादिपुर, श्री गजराज आर्य न्याना, श्री रनवीर मास्टर जी बागपुर, श्री विनयामिन प्रधान तील, श्री खुशीराम नम्बरदार राजपुर कलां, श्री राजेश प्रधान जी, श्री हरिदत्त खलीपा, श्री राजेंद्र प्रधान मायचा, श्री जिले प्रधान नौरंगपुर, श्री भवर प्रधान चीरसी, श्री जाखर प्रधान अनवरगढ़, श्री जमील प्रधान उसमानपुर, श्री सहाबुद्दीन प्रधान मंडपा, श्री महेंद्र सिंह राजपुर कलां, श्री नंदू प्रधान चीती, श्री संजय चेयरमैन बिलासपुर, श्री ईश्वर प्रमुख घंघोला, श्री उसमान प्रधान मंडपा, श्री मकसुर अली प्रधान दौला, श्री साबिर प्रधान तिल, श्री निजाम कुरैशी तिल, श्री राजेंद्र नेता जी समादिपुर, श्री शशांक घरबरा, श्री राम सिंह नेता जी घरबरा, श्री सरजीत डॉक्टर समादिपुर, श्री जैपाल दरोगा मायचा, श्री जयवीर दरोगा नथा ग्राम, श्री बेगराज नागर नथा ग्राम, श्री भूरे अच्छेजा आदि सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।

 28,947 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.