नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा : एयर इंडिया के क्रू मेंबर की हत्या मामले में दो गिरफ्तार, गैंग की दुश्मनी का नतीजा

1 min read

नोएडा, 20 जनवरी।

नोएडा सेक्टर 104 में एयर इंडिया के क्रू मेंबर की हत्या के मामले में पश्चिम दिल्ली के एक गैंग का मामला सामने आया है यह घटना दो गैंगों की आपस की दुश्मनी का परिणाम बताई गई है इस संदर्भ में नोएडा पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है बाकी की तलाश जारी है। इस घटना में कपिल मान उर्फ कल्लू गैंग का हाथ बताया जा रहा है। थाना सेक्टर 39 क्षेत्रान्तर्गत हत्या की घटित घटना का सनसनीखेज खुलासा करते हुए  गिरफ्तार अभियुक्तों से 1 पिस्टल .32 बोर लाईसेन्सी, 1 तमन्चा .315 बोर, एक कार महिन्द्रा थार रजि0 न0 डीएल 8 सी बी ई 7878 बरामद की गई।

डीसीपी नोएडा हरिश्चंद्र के साथ एडीसीपी नोएडा मनीष मिश्रा व एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि शुक्रवार 19-01-2024 को थाना क्षेत्र सेक्टर 39 के सेक्टर 104 क्षेत्र में सूरज मान को गोली लगने की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। जिसको अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस अधिकारियों के द्वारा एवं फील्ड यूनिट के द्वारा घटना से साक्ष्य एकत्रित किए गए। इस संबंध में परिजनों के तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 31/24 अंतर्गत धारा 302,34/427 भादवि बनाम धीरज,शक्तिमान,संजीत और कुछ अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।

पश्चिमी दिल्ली के दो गैंग की दुश्मनी में हत्या

डीसीपी ने बताया कि विवेचना के दौरान अभियोग में धारा 120बी भादवि की बढोत्तरी की गयी तथा प्रकाश में आया कि मृतक सूरज मान मूल रूप में जनपद आउटर दिल्ली के नरेला क्षेत्र स्थित खेड़ा खुर्द गांव का रहने वाला है, जो कि वहां के कुख्यात गैगलीडर प्रवेश मान उर्फ सागर मान का मृतक सगा छोटा भाई है तथा आपसी रंजिश के कारण मृतक अपने गांव को छोडकर सैक्टर 110 नोएडा में काफी समय से निवास कर रहा था, इसी के घर के बगल इसी के गांव में रहने वाला इसका प्रतिद्वंदी गैंग लीडर जिसका नाम कपिल मान उर्फ कल्लू है, उसके द्वारा यह घटना कराई गई है। दोनों गैंग एक ही गांव के रहने वाले हैं। दोनों गैंग लीडर प्रवेश मान और प्रतिद्वंदी कपिल मान इस समय मंडोली जेल दिल्ली में बंद है।

100 गज जमीन से शुरू हुई थी दुश्मनी

दोनों की पारिवारिक रंजिश विगत लगभग 15 वर्षों से चली आ रही है। जिनका इस गांव में एक 100 गज जमीन को लेकर विवाद शुरू हुआ था एवं यह विवाद इनके वर्चस्व में परिवर्तित हो गया और इसी क्रम में एक दूसरे के परिवारों के साथ कई घटनाएं दिल्ली में कारित की गई। कपिल मान गैंग के द्वारा प्रवेश मान के चचेरे भाई अनिल मान की हत्या 2019 में की गई। प्रवेश मान के चाचा वीरेंद्र मान की भी हत्या 2019 में की गई एवं प्रवेश मान के मित्र मनीष मान के ऊपर जानलेवा हमला किया गया जिसमें उसे 19-20 गोलियां लगी थी वह बच गया था। जबकि प्रवेश मान पक्ष के द्वारा कपिल के पिता की हत्या 2022 में करा दी गई थी। उसके पूर्व 2017 में कपिल के चाचा सूर्य प्रकाश उर्फ बबलू की हत्या 2017 में की गई थी। अब तक की जांच में कल सूरज की हत्या कपिल मान उर्फ कल्लू गैंग द्वारा अपने पिता की हत्या के बदले के रूप में कराई गई है।

200 सीसीटीवी कैमरों से पकड़ में आये आरोपी

डीसीपी के अनुसार घटना के उपरान्त पुलिस आयुक्त के निर्देशन में 04 टीम घटना के अनावरण हेतु दिल्ली एनसीआर में लगायी गयी तथा लगभग 200 सीसीटीवी कैमरा देखे गये। घटना के उपरान्त कुछ घन्टो में ही पूरे घटना क्रम का खुलासा कर 2 अभियुक्तों 1.धीरज मान पुत्र स्व0 वेदप्रकाश 2.अरूण उर्फ मन्नू मान पुत्र राकेश मान को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना में शामिल अन्य अपराधियों की पहचान भी कर ली गयी है। जिनको जल्दी ही गिरफ्तार किया जायेगा। पूछताछ के दौरान कपिल के भाई अभियुक्त धीरज ने बताया कि मृतक सूरज के द्वारा प्रवेश की पैरवी की जा रही थी एव उसे आर्थिक मदद की जाती थी एवं कई बार कपिल का उपहास उडाया गया, तुम अपने पिता की मौत का बदला नही ले पाये। इसके अतिरिक्त मन्नू ने भाई के ऊपर अभी जल्दी ही प्रवेश के द्वारा हमला कराया गया था जिसमें वह बाल बाल बच गया था जिससे व इससे दुश्मनी रखता था। पूछपाछ के दौरान ये भी ज्ञात हुआ था कि पेशा के दौरान दिल्ली में कपिल के साथ मिलकर वार्ता हुई थी जिसमें हत्या की योजना कपिल ने बनायी थी और कहा थी कि नवीन को भी उसने कुछ काम दिया है।

रैकी कर घटना को दिया अंजाम
पुलिस अफसर के अनुसार 19.01.2024 को मृतक सूरज मान सैक्टर 104 नोएडा हाजीपुर एनीटाईम फिटनस जिम मैं जिम करने अपनी गाडी संख्या डीएल 10 सीएस 4932 से आया था कि समय करीब 13.40 बजे सूरज मान जिम से निकलने के बाद अपने गाडी में बैठते समय ही अभियुक्तगण द्वारा सूरज मान पर ताबडतोड गोलिया मारकर सूरज मान की हत्या कर देना।
अपराध का तरीका

1-अभियुक्तगण द्वारा कुछ दिन से मृतक सूरज मान की रैकी करना तथा मृतक सूरज मान की गाडी नम्बर नोट करके पीछा करना मृतक का जिम में आने जाने का समय ज्ञात करना तथा एक सोची समझी साजिश के द्वारा अभियुक्तगण द्वारा मृतक सूरज मान की गोली मारकर हत्या की गयी है।
2-मृतक सूरज मान के गांव खेडा खुर्द में 100 गज का एक प्लाट है जिसको लेकर मृतक का भाई परवेश मान जो गैग एक गैगलीडर है जिसका कपिल मान जो अभियुक्तगण के गैग का लीडर है दोनो गैगों के बीच में उक्त जमीन को लेकर गैगवार समय समय पर होता रहता है जिसमें दोनो गैगो द्वारा एक दूसरे के परिजन व सदस्यों की पूर्व में भी हत्या की गयी है गैगलीडर परवेश मान व कपिल मान वर्तमान में दोनो मिडोली दिल्ली जेल मैं निरूद्व है।
3-गैगलीडर कपिल मान जो जेल में निरूद्व को शंका थी कि मृतक सूरज मान नोएडा में रहकर कोई कारोबार करके रूपये कमा रहा है जिससे वह मुझे जल्दी से जल्दी सजा करा देगा।
4- दोनो गैगस्टरो के ऊपर दिल्ली पुलिस द्वारा मकोका अधिनियम की कार्यवाही भी की गयी है।
5-मृतक सूरज मान का बडा भाई प्रवेश मान जो एक गैग का लीडर है तथा कपिल मान उर्फ कल्लू भी दूसरे गैग का लीडर है दोनो गैगों के बीच में एक 100 गज के प्लाट को लेकर परिवारिक रंजिश चल रही है। प्लाट की रंजिश को लेकर मृतक के भाई प्रवेश मान गैग द्वारा कपिल मान उर्फ कल्लू के पिता ब्रहमप्रकाश की हत्या का आरोप है जिसका बदला लेने के लिए कपिल मान उर्फ कल्ल गैंग काफी समय से फिराक में था। जिसके नतीजे के रूम में सूरज मान की हत्या करवायी गयी है। कपिल उर्फ कल्लू के पिता ब्रहमप्रकाश की हत्या के गवाह धीरज मान व अरूण उर्फ मन्नू मान है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
1.धीरज मान पुत्र स्व0 वेदप्रकाश निवासी खेडा खुर्द थाना एनआईए औधोगिक क्षेत्र नरेला दिल्ली उम्र -28 वर्ष
2.अरूण उर्फ मन्नू मान पुत्र राकेश मान निवासी खेडा खुर्द थाना एनआईए औधोगिक क्षेत्र नरेला दिल्ली हाल पता फ्लैट न0 628 क्रेटी बाईट अपार्टमेन्ट सोसायटी सैक्टर 39 रोहिनी थाना सादाबाद डेयरी दिल्ली

आपरिधक इतिहास अरूण मान-
1-मु0अ0स0 031/23 धारा 302/427/34/120बी भादवि0 थाना सैक्टर 39 नोएडा गौतमबुद्वनगर
2- मु0अ0स0 467/2013 धारा 307/506/120बी/34 भादवि थाना शाहाबाद डेयरी दिल्ली बनाम अरूण मान उर्फ मन्नू
3-मु0अ0स0 644/2018 धारा 33/58 आबकारी अधिनियम थाना शाहाबाद डेयरी दिल्ली बनाम अरूण मान उर्फ मन्नू
4-मु0अ0स0 112/2019 धारा 25 आर्म्स अधिनियम थाना स्पेशल क्राइम दिल्ली बनाम अरूण मान उर्फ मन्नू

आपराधिक इतिहास – गैगस्टर कपिल मान उर्फ कल्लू
1. मु0अ0सं0 1333/2015 धारा 365 भादवि थाना के.एन.कत्जु मार्ग दिल्ली
2. मु0अ0सं0 401/2019 धारा 302/34 भादवि थाना नरेला दिल्ली
3. मु0अ0सं0 06/2019 धारा 302/34 भादवि व 25/27 आर्म्स एक्ट थाना के.एन.कत्जु मार्ग दिल्ली
4. मु0अ0सं0 186/2019 धारा 307/482/34/120 बी भादवि व 25/27 आर्म्स एक्ट थाना के.एन.कत्जु मार्ग दिल्ली
5. मु0अ0सं0 223/2019 धारा 392/34 भादवि थाना बेगमपुर दिल्ली
6.मु0अ0सं0 397/2019 धारा 186/353/379/511/307/34 भादवि व 27/25 आर्म्स एक्ट थाना पश्चिम विहार ईस्ट दिल्ली
7. मु0अ0सं0 276/2019 धारा 392/34 भादवि थाना शाहबाद डेरी दिल्ली
8. मु0अ0सं0 207/2019 धारा 302/120 बी/34 भादवि व 25/27 आर्म्स एक्ट थाना नरेला इन्डस्ट्रियल एरिया दिल्ली
9. मु0अ0सं0 367/2019 धारा 336 भादवि व 27 आर्म्स एक्ट थाना नरेला इन्डस्ट्रियल एरिया दिल्ली
10. मु0अ0सं0 28967/2019 धारा 379/411 भादवि थाना मयूर एन्कलेव दिल्ली
11. मु0अ0सं0 260/2019 धारा 186/353/34 भादवि व 25/27 आर्म्स एक्ट थाना भवाना दिल्ली
12. मु0अ0सं0 94/20 धारा 387/120 बी भादवि थाना नॉर्थ रोहिणी दिल्ली
13. मु0अ0सं0 308/2020 धारा 387/120 बी भादवि थाना नॉर्थ रोहिणी दिल्ली
14. मु0अ0सं0 448/2021 धारा 302 भादवि व 25/27 आर्म्स एक्ट थाना के.एन.कत्जु मार्ग दिल्ली
15. मु0अ0सं0 364/2022 धारा 302/34 भादवि व 25/27 आर्म्स एक्ट थाना भवाना दिल्ली
16. मु0अ0सं0 121 ए/2022 धारा 107/151 सीआरपीसी थाना नरेला इन्डस्ट्रियल दिल्ली
17. मु0अ0सं0 222/2019 धारा 392/34 भादवि थाना शाहबाद डेरी दिल्ली
18. मु0अ0सं0 260/2019 धारा 186/353/34 भादवि व 25/27 आर्म्स एक्ट थाना भवाना दिल्ली
19.मु0अ0सं0 297/2019 धारा 379/511/186/353/307/34 भादवि व 25/27 आर्म्स एक्ट थाना पश्चिम विहार ईस्ट दिल्ली
20. मु0अ0स0 280/2014 धार323/341/506/34 भादवि थाना शाहबाद दिल्ली

बरामदगी का विवरण-
01 अदद पिस्टल 32 बोर लाईसेन्सी
01अदद तमन्चा 315 बोर
01 अदद कार महिन्द्रा थार रजि0 न0 डीएल 8 सी बी ई 7878

 

 2,112 total views,  4 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.