अयोध्या के बाद प्रधानमंत्री गौतमबुद्धनगर लोकसभा से आज करेंगे देश मे पहली चुनावी मिशन की शुरुआत
1 min readविनोद शर्मा
गौतमबुद्धनगर, 25 जनवरी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गौतम बुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र में 2024 के लिए देश की पहली चुनावी सभा करने जा रहे हैं। यह जनसभा गौतमबुद्धनगर लोकसभा के अंतर्गत सिकंदराबाद विधानसभा में चोला रेलवे स्टेशन के पास शूटिंग रेंज मैदान पर होने जा रही है। इस चुनावी सभा को अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद आयोजित किया जा रहा है। राजनीतिक क्षेत्रों में माना जा रहा है कि इसी जनसभा से प्रधानमंत्री पूरे देश की जनता को 2024 का अपना एजेंडा बताने के साथ ही विकास और अध्यात्म के जरिये देश की दिशा को भी समझाएंगे।
राजनीतिक गलियारों में चल रही चर्चा के अनुसार हर चुनावी वर्ष की तरह भाजपा उत्तर प्रदेश से ही मिशन 2024 की शुरुआत करने जा रही है उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा क्षेत्र हैं और इस बार भाजपा का इरादा सभी 80 लोकसभा क्षेत्र जीतने का है हालांकि 2014 में 73 और 2019 में 63 लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी ने जीत हासिल की थी तब सपा ने पांच और बसपा ने 10 लोकसभा सीट जीती थी इनमें अधिकतर सेट पश्चिम उत्तर प्रदेश से बीजेपी हारी थी इस बार ऐसी सभी सीटों पर बीजेपी की नजर है जिन्हें कमजोर माना जा रहा है। बुलंदशहर जिले में आने वाले इस क्षेत्र में विकास की नई ऊंचाइयां तय की गई है एक तरफ ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे जेवर एयरपोर्ट ईस्टर्न रेलवे फ्रेट कॉरिडोर जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। वहीं नोएडा में प्राधिकरण की तरफ से दिए गए प्रस्ताव के अनुसार सेक्टर 116 में श्रीराम वन गमन पथ पार्क, नलगढ़ा के निकट सेक्टर 145 में वीर रथ पार्क सेक्टर 62 के डी पार्क के पुनर्निर्माण, एक्सप्रेसवे पर अंडरपास, ग्रेटर नोएडा में किसान चौक पर अंडरपास, 8 फुट ओवर ब्रिज जैसे प्रोजेक्ट का भी पीएम के हाथों लोकार्पण किया जाएगा।
राजनीतिक रूप से बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़ समेत पश्चिमी यूपी में यह गंगा और यमुना नदी के बीच महत्वपूर्ण स्थान है। आपको याद होगा कि प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने 2015 में नोएडा के सेक्टर 62 में आयोजित कार्यक्रम के जरिये दिल्ली से मेरठ तक के एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया था। 2019 में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया था। नवम्बर 2021 में पीएम मोदी ने जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आधारशिला रखी थी। अब 2024 में ईस्टर्न फ्रेट कॉरिडोर का उद्घाटन कर विकास के जरिये बढ़ते भारत का संदेश देंगे। खास बात यह है कि 2024 से 2029 के बीच अब बीजेपी का लक्ष्य अयोध्या व काशी की तर्ज पर मथुरा के विकास का है। इसी लिए जेवर एयरपोर्ट से बांके बिहारी मंदिर तक एक कॉरिडोर बनाने की योजना है ताकि बाहर से आने वाले सीधे मथुरा वृंदावन में जा सकें। हो सकता है इसी जनसभा के जरिये पीएम मोदी बृज सर्किट और महाभारत सर्किट के विकास की भी घोषणा कर दें। खास बात यह है कि वर्ष 2009 में गौतमबुद्धनगर लोकसभा का गठन हुआ था तब पहली बार इस सीट पर बसपा से सुरेन्द्र नागर ने बीजेपी से डॉ महेश शर्मा को हराकर जीत हासिल की थी। 2014 व 2019 से बीजेपी के डॉ महेश शर्मा ही चुनाव जीतते आ रहे हैं। इस दौरान इस सीट पर विपक्ष की तरफ से चुनाव लड़ने वाले ज्यादातर नेता सुरेन्द्र नागर, नरेंद्र भाटी, धीरेन्द्र सिंह व प्रोफेसर रमेश चंद तोमर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं।
Noidakhabar.com की विशेष रिपोर्ट
102,905 total views, 2 views today