नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा, 4 फरवरी।

महिला समन्वय समिति द्वारा नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा में मातृशक्ति का विशाल सम्मेलन भाऊराव देवरस सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित हुआ । सम्मेलन में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 1000 महिलाओं की प्रतिभागिता रही ।
तीन सत्रों के इस एक दिवसीय सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए उद्घाटन सत्र में अखिल भारतीय संवर्धिनी न्यास की राष्ट्रीय सचिव माधुरी सदाशिव मराठे ने भारतीय चिंतन में महिला विषय पर अपना ओजपूर्ण प्रबोधन दिया । मुख्य अतिथि पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने भारतीय संस्कृति में महिलाओं के गौरव पूर्ण भूमिका के बारे में बताया और कैसे एक महिला एक परिवार से लेकर समाज और राष्ट्र का किस तरह विकास कर सकती हैँ।इसके लिए मातृ शक्ति को प्रेरित किया.

समाज के ज्वलंत विषयों पर चर्चा सत्र का आयोजन किया गया जिसमे सभी मातृशक्ति ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । प्रसार माध्यम विषय पर गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय की डीन प्रो डॉ वंदना पाण्डेय , महिला सुरक्षा पर सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता मणि मित्तल, साइबर क्राइम पर बलजीत सिंह, महिला स्वास्थ्य पर महिला रोग विशेषज्ञ, कैलाश अस्पताल, डॉ सौम्या, सुपोषण पर वरिष्ठ आहार विशेषज्ञ कैलाश अस्पताल डॉ सोनिका एवं पर्यावरण विषय पर संध्या पाण्डेय, HCL फाउंडेशन ने सत्र लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कथक नृत्यांगना रंजना नेब की छात्राओं द्वारा गणेश वंदना एवं समापन श्री राम चरित पर मनोरम नृत्य नाटिका द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महिला समन्वय की प्रांत संयोजिका डॉ वेदप्रभा त्यागी जी की गरिमामई उपस्थिति रही ।
कार्यक्रम को सुसंपन्न करवाने में विभाग संयोजिका इंद्राणी मुखर्जी, सह संयोजिका रश्मि सोलंकी, ऋतु पाठक, बौद्धिक प्रमुख अनीता जोशी, संपर्क प्रमुख विद्या रावत एवं आदर्श शिशोदिया, अर्चना त्यागी, मोनिका चौहान, संध्या शर्मा, रेखा चौहान, प्रियंका सिंह, गरिमा त्रिपाठी, शारदा चतुर्वेदी, दीपाली दीक्षित, वंदना अनेजा, आदि बहनों का पावन योगदान रहा ।
कुल संख्या 1000 से ऊपर रही।

 20,268 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.