हिंदी दिवस पर विश्व हिंदी सम्मेलन में जुड़े दुनिया भर के हिंदी के ध्वजवाहक
1 min read
नोएडा, 16 सितम्बर। (noidakhabar.com)
हिंदी दिवस के पावन अवसर पर डॉ राजपाल सिंह यादव के संयोजन एवं संचालन में विश्व हिंदी e सम्मेलन 2021 का आयोजन हुआ।
प्रारम्भ में केन्या से कवियित्री सुश्री सारिका फलोर ने मधुर कंठ में वाणी वंदना की।तत्पश्चात अमेरिका से सुश्री श्वेता सिन्हा ने अपनी कविता देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुत की।इसके बाद कनाडा से श्री राजवर्धन ने भावपरक व संवेदनाओं को झकझोरती हुई कविता पढ़ी।इंग्लैंड से श्री आशुतोष कुमार जी ने राष्ट्रीयता का उदघोष करती हुई कविता से समां बांधा। इंडोनेशिया से श्री आशीष शर्मा भारतीय मूल्यों का उदघोष करते हुए अपनी कविता प्रस्तुत की।डॉ राजपाल सिंह यादव ने अपनी कविता में राष्ट्र भक्ति का जयघोष किया। जर्मनी से सुश्री शिप्रा शिल्पी ने मर्मस्पर्शी दोहों से एवं अपने भावपरक गीत से मानवीय संवेदनाओं को झकझोरा।
प्रसिद्ध कवि श्री कमलेश शर्मा ने अपनी कविता में भगवान राम की महिमा में अपनी लोकप्रिय कविता प्रस्तुत की ।केन्या से सुश्री सारिका फलोर ने राष्ट्रीयता से ओतप्रोत कविता प्रस्तुत की।रूस से सुश्री स्वेता सिंह उमा ने ने भारतीय मूल्यों को रेखांकित करती हुई अपनी कविता में भारतीयता का संदेश दिया।अध्यक्षीय काव्य पाठ बाबा कानपुरी का हुआ। भारत के कानून एवं न्याय मंत्री(mos) श्री एस. पी. सिंह बघेल जी ने सभी कवियों को विश्व हिंदी e सम्मेलन 2021 में काव्य पाठ हेतु व्यक्तिशः आभार व्यक्त किया एवं e सम्मेलन को अपनी शुभकामनाएं दीं। तकनीकी सहयोग श्री हर्ष वर्धन का रहा।
18,984 total views, 2 views today