नोएडा आपके द्वार कार्यक्रम में निठारी गांव पहुंचे अफसर
1 min readनोएडा 16 सितंबर
नोएडा प्राधिकरण के कार्यक्रम नोएडा आपके द्वार के तहत बृहस्पतिवार को मुख्य महाप्रबंधक राजीव त्यागी के नेतृत्व में अधिकारियों का दल निठारी गांव पहुंचा । निठारी में लोगों को अधिकारियों ने योजनाओं की जानकारी दी और उनकी समस्याएं सुनी । ग्रामीणों ने गांव में पुरानी सीवर लाइन को नए सिरे से डालने की मांग की गांव के स्कूल की 2 मंजिला बिल्डिंग बनाने की मांग की और पुराने पंचायत घर को नए सिरे से बनाने को कहा ।
मुख्य महाप्रबंधक राजीव त्यागी ने बताया कि गांव में दो करोड़ 55 लाख के 12 कार्य पूरे कराए गए हैं अब 7 लाख 29 हज़ार के दो कार्य चल रहे हैं । 44 लाख के कार्य कराया जाना है। उन्होंने कहा कि गांव वाले प्राधिकरण के कार्य से संतुष्ट हैं और कार्यों से प्रसन्नता व्यक्त की है । गांव की तरफ से 23 मांगे रखी गई है इनमें एक लाइब्रेरी पुराने मंदिर की तरफ सीसी रोड की मांग भी की गई है। गांव में खेल का मैदान और आबादी के मामले हल कराने की मांग रखी।
7,358 total views, 2 views today