जब संसद गूंगी और बहरी हो तो सड़क की आवाज सुनाई देती है -राकेश टिकैत
1 min readनई दिल्ली 16 सितंबर
भारतीय किसान यूनियन और संयुक्त मोर्चा नेता राकेश टिकैत ने कहा है जब संसद गूंगी और बहरी हो जाती है तब सड़क की आवाज सुनाई देती है । 26 सितंबर को भारत बंद का आयोजन पूरी तरह सफल होगा और देश की जनता एकजुटता दिखाएगी।
राकेश टिकैत ने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा इस समय 14 करोड़ बेरोजगार देश की राजधानी की तरफ देख रहे है। उन्हें दिख रहा है कि कैसे इस सरकार ने लोगों को रोजगार दिया, रोजगार की गारंटी देने वालों ने कितना रोजगार दिया या बेरोजगार किया, यह सब जनता जानती है उन्होंने कहा कि किसान की आमदनी घट रही है फसल की लागत बढ़ रही है सरकार की संपत्ति को बेचा जाना चिंताजनक है ।मध्यप्रदेेेश में मंडियां निजी क्षेत्र को बेेेची जा रही हैं। यूपी में चुनाव के बाद मंडियों को बेचा जाएगा।
इस पर जनता की बारीकी से नजर है। भारत बंद को लेकर विभिन्न संस्थाओं से बातचीत चल रही है। उसके बाद दिखाई देगा कि भारतीय किसान यूनियन और संयुक्त मोर्चा कितनी ताकत से लगा हुआ है किसानों के आंदोलन 2024 तक चलेगा और सरकार को बताएगा किस के इलाज के लिए कौन-कौन सी दवा इस्तेमाल की जानी है। उन्होंने कहा कि ओवैसी बीजेपी के चचा जान हैं यह मैं नही गांव में जनता बोल रही है।
6,098 total views, 2 views today