नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने क्रेडाई पदाधिकारियों के साथ की बैठक, समस्याओं को लेकर बनेगा अलग रजिस्टर

1 min read

नोएडा, 24 फरवरी।

नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ लोकेश एम  की अध्यक्षता में शनिवार को  क्रेडाई की वेस्टर्न यूपी के पदाधिकारियों के साथ नौएडा प्राधिकरण के सैक्टर-6 स्थित सभाकक्ष में बैठक सम्पन्न हुई।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा समस्त पदाधिकारियों की समस्याओं को सुनने के उपरांत समस्याओं के निराकरण करने हेतु श्री ए०के० सिंह, सहायक महाप्रबंधक, ग्रुप हाउसिंग को नोडल अधिकारी नामित किया गया। CREDAI के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जो समस्याएँ उनके द्वारा बैठक में मौखिक रूप से उठाई गयी है, उनमे नीतिगत प्रकरणों से संबंधित समस्याओं को एक साथ तथा अन्य समस्याओं को पृथक से लिखित रूप में प्राधिकरण में प्रस्तुत करें।

नीतिगत प्रकरणों का निस्तारण प्राधिकरण बोर्ड के माध्यम से एवं अन्य सामान्य समस्याओं का निस्तारण संबंधित विभागों से निस्तारित कराया जा सके। साथ ही नोडल अधिकारी को निर्देशित किया गया कि CREDAI की समस्याओं के समयबद्ध निस्तारण हेतु CREDAI GRIEVANCE REDRESSAL REGISTER तैयार किया जाये एवं CREDAI के साथ नियमित अंतराल पर बैठक आयोजित करायी जाये।

उक्त बैठक में मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा केडाई के समस्त पदाधिकारियों को आश्वस्त किया गया कि वे प्राधिकरण कार्यालय के किसी भी कार्यदिवस में पूर्वान्ह में व्यक्तिगत रूप से मिलकर अपनी समस्याओ से अवगत करा सकते है।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा केडाई के पदाधिकारियों से अनुरोध किया गया कि लिगेसी स्टॉल्ड प्रोजेक्ट के संबंध में निर्गत शासनादेश दिनांक 21.12.2023 के कम में सभी संबंधित बिल्डर अपनी सहमति देते हुए 25 प्रतिशत धनराशि जमा करायें जिससे फ्लैट बायर के पक्ष में उप पट्टा प्रलेख निष्पादित कराया जा सके।

बैठक में CREDAI की ओर से यथा श्री गीताम्बर आनन्द (संरक्षक), श्री अमित जैन (अध्यक्ष), श्री दिनेश कुमार गुप्ता (सचिव), श्री दिनेश जैन (इग्जोटिका ग्रुप), श्री पंकज गोयल (एक्सप्रेस बिल्डर), श्री मनीष गुप्ता (कृष्णा अपरा ग्रुप), श्री राकेश शर्मा (आईडियल इन्फा), श्री हरेन्द्र कुमार (सनशाईन ग्रुप), श्री राकेश यादव (अंतरिक्ष डेवलपर्स), श्री राजेश गोयल (आर०जी० ग्रुप) एवं श्री संजय रस्तोगी (सी०बी०एस० इंटरनेशनल) तथा प्राधिकरण की ओर से श्री सतीश पाल, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, श्री संजय कुमार खत्री, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, श्री आर०पी० गुप्ता, मुख्य विधि सलाहकार, श्री स्वतंत्र कुमार, वित्त नियंत्रक, श्रीमती मीना भार्गव, महाप्रबंधक-नियोजन, श्री इश्तियाक अहमद, महाप्रबंधक-नियोजन, श्री आर०पी० सिंह, महाप्रबंधक-जल एवं प्राधिकरण के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 9,674 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.