दादरी के मिहिर भोज कॉलेज की स्थापना में पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी का है अहम योगदान
1 min read
गौतमबुद्धनगर, 18 सितम्बर।
दादरी स्थित मिहिर भोज कालेज इन दिनों सुर्खियों में हैं। आगामी 22 सितम्बर को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिहिर भोज पीजी कॉलेज परिसर में सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
5 अक्टूबर 1949 में संयुक्त प्रान्त के प्रधानमंत्री के रूप में पंडित गोविंद बल्लभ पंत ने किया था शिलान्यास
मिहिर भोज विद्या सभा के सदस्य डॉ आनन्द आर्य ने बताया कि आज का मिहिर भोज कालिज दादरी (पूर्व नाम गुर्जर कालिज) को लगभग 250 बीघा सरकारी जमीन दिलाने में उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्य मंत्री व संयुक्त प्रान्त के तत्कालीन प्रधानमंत्री पण्डित गोविंद बल्लभ पन्त जी का विशेष योगदान रहा है,जिसमें पर्याप्त जमीन के साथ वर्तमान में पांच शिक्षण संस्थान भली भांति संचालित है जहां हजारों छात्र छात्राएं अध्ययन रत हैं। जिनमे मिहिर भोज इंटर कॉलेज, मिहिर भोज बालिका इंटर कॉलेज, मिहिर भोज पी०जी०कॉलेज, मिहिर भोज बालिका पी०जी०कॉलेज एवम मिहिर भोज ITI शिक्षण संस्थान हैं। पंडित गोविंद बल्लभ पंत ने 5 अक्टूबर 1949 में इस स्कूल की आधारशिला रखी थी। इसका शिलापट आज भी लगा हुआ है।
इन संस्थाओं की गवर्निंग बॉडी गुर्जर विद्या सभा भी कार्यरत है। वर्तमान में स्थापित संस्था को साकार रूप देने पण्डित गोविंद बल्लभ पन्त जी का कार्य काल समस्त गुर्जर समाज के लिए अपने आप में एक स्वर्णिम उपलब्धि से कम नहीं है। गौर तलब है कि वर्तमान स्थान से पूर्व दादरी अयोध्या गंज में 1948 में संस्थान की शुरुआत गुर्जर प्राइमरी पाठशाला के रूप में हुई थी। भवन का शिलान्यास 1949 में हुआ।
पहले गुर्जर एंग्लो संस्कृत हाई स्कूल था नाम
गुर्जर एंग्लो संस्कृत हाई स्कूल(पूर्व नाम),बाद में गुर्जर इंटर कालेज,जातीय नाम पर सरकारी रोक के बाद कुछ समय के लिए हिंदी संस्कृत कॉलेज हुआ और वर्तमान में अब मिहिर भोज कॉलेज।
3,382 total views, 2 views today