भारतीय जनता युवा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुखविंदर सोम का नोएडा में स्वागत
1 min read
नोएडा, 18 सितम्बर।
भारतीय जनता युवा मोर्चा ने क्षेत्रीय अध्यक्ष सुखविंदर सिंह का शनिवार को नोएडा महानगर आगमन पर फूल माला और ढोल नगाड़ों के साथ धूमधाम से चार मूर्ति गोल चक्कर व इस्कॉन मंदिर पर स्वागत किया। उनके स्वागत में संपूर्ण नोएडा वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारों से गुंजायमान हो उठा ।
भारतीय जनता युवा मोर्चा की नगर कार्यकारिणी की बैठक जिला कार्यालय सेक्टर 35 में भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रामनिवास यादव के नेतृत्व में संपन्न हुई बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में क्षेत्रीय अध्यक्ष सुखविंदर सोम उपस्थित थे तथा क्षेत्रीय मंत्री काजल त्यागी जी का भी मार्गदर्शन नगर कार्यकारिणी को प्राप्त हुआ ।
बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 71 में जन्मदिवस को सेवा और समर्पण अभियान सप्ताह के रूप में मनाने की योजना को विस्तृत रूप से चर्चा कर सभी पदाधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया । बैठक में रक्तदान शिविर, मोदी मेला, मोदी अंत्योदय,स्वच्छता ,नमो क्विज और आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की रूपरेखा निश्चित की गई
युवाओं को अपने संबोधन में क्षेत्रीय अध्यक्ष सुखविंदर सोम ने नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के प्रति समर्पण से प्रत्येक युवा को सीखने और रात को किस प्रकार से अपने कर्मों से सशक्त बना सकते हैं इस दिशा में कार्य करने का आग्रह किया उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सदैव राष्ट्रहित और जनहित में सशक्त निर्णय लिए हैं और भविष्य में भी सशक्त राष्ट्र निर्माण के लिए कठोर कदम उठाए जाएंगे॥ युवा मोर्चा कार्यकारिणी को अपने संबोधन में युवा मोर्चा अध्यक्ष रामनिवास ने मोदी जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए समर्पित भाव से राजनीति को राष्ट्र सेवा तथा जन सेवा का माध्यम मानते हुए सतत कार्य करने और चरैवेति चरैवेति के सिद्धांतों का पालन करने का आग्रह किया॥ उन्होंने युवाओं को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सिद्धांत का पालन करते हुए भारत सरकार की योजनाओं को पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रण दिलाया॥ बैठक में जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र चौहान, राजू पंडित, नरेंद्र जोगी, नवीन मिश्रा, रिंकू तंवर,जिला मंत्री, रितेश वर्मा, तुषार गोयल, प्रवीण चौहान, नीरज चौहान, जिला कोषाध्यक्ष संजय चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी अर्पित मिश्रा, जिला सोशल मीडिया प्रभारी आदेश त्यागी, जिला कार्यालय प्रभारी विनय धोबी, कार्यकारिणी सदस्य संदीप अवाना, श्रीमती साधना शर्मा, शुभम आचार्य, दीपांशु यादव राजेश शाह, श्रवण गौतम, विक्रांत राणा, मंडल अध्यक्ष अंकुश चौधरी,सूर्या शर्मा ,आकाश शर्मा, कपिल धारीवाल, राहुल शर्मा, विपिन प्रधान, विपिन भाटी, मोनू जोगी इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
6,998 total views, 2 views today