यूपी चुनाव में होगी आप के दिल्ली मॉडल और दर्जन भर मंत्री व विधायकों की अग्निपरीक्षा
1 min read-यूपी चुनाव में होगी आम आदमी पार्टी के दर्जनभर विधायकों की अग्नि परीक्षा
विनोद शर्मा
नई दिल्ली, 18 सितम्बर।
उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, इनमें आम आदमी पार्टी पहली बार विधानसभा का चुनाव 403 सीटों पर लड़ने का ऐलान कर चुकी है। आप का मॉडल दिल्ली का सुशासन है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सामने रखकर आम आदमी पार्टी यूपी की जनता के पास जा रही है ।
आम आदमी पार्टी ने 300 यूनिट तक बिजली फ्री, किसानों को बिजली फ्री और 38 लाख बकायेदारों की बिजली बिल माफ करने का वादा किया है और कहा है कि सत्ता में आने के 24 घंटे बाद उनकी सरकार यह फैसला कर देगी। इसकी अगुवाई दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और यूपी के प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने की।
अब हम बात करते हैं उत्तर प्रदेश के उन नेताओं की जो दिल्ली विधानसभा में विधायक हैं और 2022 के चुनाव में वह अपने-अपने क्षेत्रों मैं जा कर बताएंगे दिल्ली का मॉडल क्या है, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया खुद हापुड़ के हैं और उन पर गाजियाबाद गौतमबुद्धनगर और हापुड़ बुलंदशहर जिले की सीटों को जिताने की जिम्मेदारी होगी ।दूसरे एक मंत्री सत्येंद्र जैन बागपत के हैं। इमरान हुसैन गाजियाबाद, गोपाल राय मऊ से हैं। अखिलेश त्रिपाठी खलीलाबाद ,राजेश ऋषि गिरीश सोनी और दिनेश मोहनिया आगरा से हैं। दिलीप पांडे गाजीपुर अमानतुल्लाह खान मेरठ, प्रीति तोमर मैनपुरी और कुलदीप मोनू गाजियाबाद के हैं ।अगर हम पार्टी स्तर पर भी देखें पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी दीपक वाजपेई कानपुर से है । इन सभी नेताओं की जिम्मेदारी है कि वह 2022 में आम आदमी पार्टी की प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा सीटें जिताने की तैयारी करें। दरअसल आम आदमी पार्टी भाजपा और कांग्रेस के बीच तीसरे विकल्प के रूप में उन राज्यों में उभरी है जहां भाजपा कांग्रेस का कोई विकल्प नहीं था जैसे दिल्ली पंजाब में भाजपा कांग्रेस का कोई विकल्प नहीं था अब आपका इरादा पंजाब उत्तराखंड यूपी और गुजरात है सबसे पहले चुनाव यूपी में होने जा रहे हैं और यूपी के राष्ट्रीय से ही आम आदमी पार्टी को देशभर में अलग पहचान मिल सकती है यहां सपा और बसपा बीजेपी के विकल्प रहे हैं। इन सबके बीच देखना होगा कि आम आदमी पार्टी के दर्जन भर लेता नेता अपनी पार्टी को कितनी सीटें जीता पाते हैं यह समय के गर्भ में है।
2,100 total views, 2 views today