नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा, 13 मार्च।

अब आप नोएडा शहर में अगर विभिन्न सेक्टरों पर मुख्य मार्गों पर अपनी गाड़ी खड़ी करते हैं तो आपको पार्किंग चार्ज देना होगा। नोएडा प्राधिकरण ने तीन क्लस्टरों के लिए सरफेस पार्किंग के टेंडर कंपनियों के लिए जारी कर दिए हैं और तीन कंपनियों ने अलग-अलग क्लस्टर में यह कार्य संभाल लिया है।

नौएडा शहर में यातायात के सुचारू संचालन एवं विभिन्न मार्गों पर यातायात जाम की समस्या से निपटने हेतु कुल क्रियान्वित 5 सरफेस पार्किंग कलस्टर में से 03 कलस्टर की ई-निविदा की कार्यवाही पूर्ण कराते हुये मार्गों / भूखण्डों पर सरफेस पार्किंग का संचालन प्रारम्भ कर दिया गया है। जिससे मार्गों पर अव्यवस्थित खड़े वाहनों के कारण लगने वाले जाम की समस्या से समाधान मिलेगा तथा नौएडा प्राधिकरण को राजस्व की प्राप्ति भी होगी।

सक्रिय पार्किंग का क्लस्टरवार विवरण इस प्रकार है:-

क्लस्टर-1

सेक्टर-2,6,8,15,16,25,27,29, 30, 41,50,51, 61 और 104 ( एमजी इंफ्रा सॉल्यूशन्स)

क्लस्टर-3

सेक्टर-33,54,57,58,59,60,125,126,127, 132,135 और 144 ( माइलस्टोन सिक्योरिटी एंड प्लेसमेंट सर्विसेज )

क्लस्टर-8

सेक्टर-74,75,76,77,78,79, 94, 104 और 120

(मैसर्स आयुष पार्किंग सर्विसेज)

 

नोएडा प्राधिकरण द्वारा निर्धारित पार्किंग दरें इस प्रकार हैं:-

वाहन

राशि (रुपये में)

दोपहिया वाहन

पहले 2 घंटे. 10.  प्रत्येक अतिरिक्त घंटा. 5 प्रति दिन अधिकतम 40. मासिक दर. 500 रुपये

चार पहिया वाहन

20 पहले 2 घंटे, प्रत्येक अतिरिक्त घंटा 10,प्रति दिन अधिकतम 80, मासिक दर 1500

बस/ट्रक

पहले 2 घंटे 40, प्रत्येक अतिरिक्त घंटा 20 रुपये

प्रति दिन अधिकतम 200 रुपये

मासिक दर-अनुमति नहीं

अन्य 02 पार्किंग कलस्टरों की निविदा प्रक्रिया पूर्ण करते हुये यथाशीघ्र पार्किंग का संचालन प्रारम्भ किया जायेगा।

 5,553 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.