नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा/ग्रेटर नोएडा, 15 मार्च।

गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर ऐसा पहली बार हो रहा है जब गर्मियों से पहले फायर डिपार्टमेंट ने प्रत्येक हाई राइज बिल्डिंग की फायर ऑडिट के लिए 15 दिन का विशेष अभियान शुरू किया है। इससे ना केवल निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी बल्कि बिल्डर्स की जवाबदेही तय होगी। इससे फायर डिपार्टमेंट के पास हर बिल्डिंग का ब्यौरा पहले से उपलब्ध होगा। गुरुवार को नोएडा-ग्रेटर नोएडा के 34 टॉवरों की फायर ऑडिट की गई। आप भी देखिये इस सूची में आपके टावर का नाम है या नही। आप फायर डिपार्टमेंट को सूचित भी कर सकते हैं।

मीडिया सेल के अनुसार पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर शुरू हुई कसरत का उद्देश्य ग्रीष्मकालीन फायर सीजन के दृष्टिगत हाईराइज भवनों में अग्नि दुर्घटनाओं को कम करना है। 15 दिवस का फायर ऑडिट अभियान दिनांक 11.03.2024 से आरंभ किया गया है। इस अभियान के दौरान निवासियों को अग्नि दुर्घटनाओं से सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा और भवनों का निरीक्षण कर उनमें अग्नि सुरक्षा संबंधी कमियां पाये जाने पर नोटिस निर्गत कर कमियों को दूर कराते हुये आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
इसी क्रम में 14.03.2024 को विशेष अभियान के तहत हाईराइज आवासीय भवनों का निरीक्षण किया गया जिनकी सूची निम्नवत है।

1-गोदरेज सोसायटी सेक्टर 43 नोएडा
2-एटीएस वन हेमलेट सेक्टर 104 नोएडा
3-महागुन माडर्ना सेक्टर-78
4-अंतरिक्ष गोल्फ व्यू-2 सेक्टर-78
5-हाइड पार्क सेक्टर-78
6-एनटीपीसी ऑफिसर सहकारी आवास समिति , सी-58/01 सेक्टर -62
7- यारोज़ अपार्टमेंट , सी-58/05 सेक्टर -62
8- गौरव अधिकारी अपार्टमेंट ,सी-58/06 सेक्टर -62
9- स्वागत अपार्टमेंट, सी- 58/07 सेक्टर -62
10- मेकोन अपार्टमेंट , सी-58/10 सेक्टर -62
11-संवर्ल्ड रेजीडेंसी सेक्टर 168 टॉवर्स की संख्या 6
12- पार्श्वनाथ प्रेस्टीज सेक्टर 93 टॉवर्स की संख्या 46
13-ज़ेवियर्स अर्बटेक सेक्टर 168 टॉवर्स की संख्या 5
14-गोल्डन पाल्म्स सेक्टर 168 टॉवर्स की संख्या 13
15-पारस हैवन सीजन प्राइवेट लिमिटेड सेक्टर 168 टॉवर्स की संख्या 8
16-संवर्ल्ड रेजीडेंसी सेक्टर 168 टॉवर्स की संख्या 6
17- पार्श्वनाथ प्रेस्टीज सेक्टर 93 टॉवर्स की संख्या 46
18- ज़ेवियर्स अर्बटेक सेक्टर 168 टॉवर्स की संख्या 5
19-गोल्डन पाल्म्स सेक्टर 168 टॉवर्स की संख्या 13
20-पारस हैवन सीजन प्राइवेट लिमिटेड सेक्टर 168 टॉवर्स की संख्या 8
21-मैक्सब्लिस ग्रैंड विलिंगस्टन जीएच 1 सेक्टर 75
22-मैक्सब्लिस व्हाइट हाउस जीएच 17 सेक्टर 75
23-पंचशील प्रतिष्ठा जीएच 16 सेक्टर नोएडा
24-ई होम इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड डेसनेक सेक्टर 75 नोएडा
25-ऑसिस ग्रैंड स्टैण्ड, प्लॉट न०- जीएच-०१, टीएस-१बी, सेक्टर 22, ग्रेटर नोएडा।
26-एटीएस रियल्टी प्रा लि, प्लॉट न०- पी-07, टीएस-2ए, सेक्टर 22डी, ग्रेटर नोएडा।
27-कोको काउंटी सोसायटी सेक्टर 10 ग्रेटर नोएडा
28-अरिहंत अबोध सोसायटी सेक्टर 10 ग्रेटर नोएडा
29-अमात्रा सोसायटी सेक्टर 10 ग्रेटर नोएडा
30-एटीएस सोसायटी सेक्टर 10 ग्रेटर नोएडा
31-मिगशन दिलासा जीएच 1बी (2) ईटा 2 ग्रेटर नोएडा
32-एस0 के0 ए 0 मेट्रो विले जीएच 01 बी (3) ईटा 2 ग्रेटर नोएडा
33- ऐसोटेक रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड स्प्रिंगफील्ड जीएच 10 सेक्टर जिटा 1 ग्रेटर नोएडा
34-आशियाना ऑर्किड सेक्टर गामा 2 ग्रेटर नोएडा

उक्त भवनों में से निरीक्षण के समय जिन भवनों में कमियां पाई गई उन्हें दूर करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।

 7,067 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.