नोएडा खबर

खबर सच के साथ

चुनावी चर्चा में बीजेपी प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा ने ग्रेटर नोएडा की दर्जन भर बिल्डर सोसाइटी में किया जनसम्पर्क

1 min read

ग्रेटर नोएडा, 30

भाजपा प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने गौतमबुधनगर लोकसभा क्षेत्र के ग्रेटर नोएडा की विभिन्न हाउसिंग सोसाइटी में चुनाव प्रचार किया। इनमे सिग्मा 4 सिग्मा 3 सेक्टर 37 बीएसएफ सोसाइटी पार्श्वनाथ पेनोरमा सोसाइटी जगत फ़ार्म डेल्टा 3 एसोटेक स्प्रिंग फील्ड सोसाइटी एसडीएस एनआरआई अफ़र्टेबल हाउसिंग सोसाइटी सीनियर सिटीजन होम एडब्ल्यूएचओ वृदा सिटी सेक्टर पाई आदि थी।

सेक्टर सोसाइटी में जाकर भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा ने देवतुल्य जनता से मोदी को पुनः प्रधानमन्त्री बनाने की अपील की और अपनी जीत के लिये बड़े बुजुर्ग वृद्धजनों से आशीर्वाद लिया और उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत का विश्व पटल पर सम्मान बढ़ा है। देश को आतंकवाद अलगाववाद से मुक्त करने का कार्य भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार ने किया है। जम्मू कश्मीर से धारा 370 अयोध्या में भगवान राम का भव्य राम मंदिर काशी बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण योग को आज पूरी दुनिया 21 जून को योग दिवस के रूप मानती है।

उन्होंने कहा कि पूरे देश में आवागमन के सड़कों का जाल जनता के लिये सैकड़ों जन कल्याणकारी योजनाओं से शोषित वंचित पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक विकास कार्य करने का काम मोदी- योगी की सरकारें कर रहीं है।

अपने गौतमबुधनगर लोकसभा क्षेत्र में एक लाख करोड़ से अधिक के कार्य जिनमे ज़ेवर एयरपोर्ट 30 हज़ार करोड़ की लाग़त से बनकर यहाँ के लाखों लोगों को रोज़गार मिलेगा खुर्जा पॉवर प्लांट 12 हज़ार करोड़ की लागत से बन रहा है जिससे लोकसभा क्षेत्र के शहर गाँवों को 24 घंटे बिज़ली मिलेगी और उन्होंने लोगों से अपने लिये ज़्यादा से ज़्यादा कमल के निशान पर मतदान करने की अपील की।

इस अवसर पर मुख्यरूप से जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी दीपक भारद्वाज लोकदल जिलाध्यक्ष जनार्दन भाटी अजीत दोला सेवानन्द शर्मा बलराज भाटी रवि जिन्दल अभिषेक शर्मा कर्मवीर आर्य बबलू गुर्जर महेश शर्मा मनोज प्रधान इन्द्रवीर भाटी सतपाल नागर समरपाल चौहान गजेन्द्र शर्मा अनीता गौतम इंद्र नागर जितेन्द्र भाटी रजनी तोमर अर्पणा त्रिपाठी रीना सिंह ज्योति सिंह आदि सैकड़ों सैकड़ा शहरीजन साथ रहे।

 22,156 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.