प्रियंका गांधी की मेरठ महारैली, नोएडा और गौतमबुद्धनगर जिला में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुज्जर ने की बैठक
1 min readनोएडा/गौतमबुद्धनगर 21 सितम्बर।
उत्तरप्रदेश कांग्रेस की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी की परिवर्तन का संकल्प, कांग्रेस ही विकल्प को लेकर मेरठ में 29 सितंबर को आयोजित होने वाली महारैली को लेकर महानगर कांग्रेस कमेटी नोएडा की एक बैठक मंगलवार को सी एस राणा कॉम्प्लेक्स सैक्टर 22 में आयोजित की गई। आज की बैठक में उत्तरप्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी व कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुज्जर व उत्तरप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव विदित चौधरी ने शिरकत की। इन नेेताओ ने बाद में ग्रेटर नोएडा में गौतमबुद्धनगर जिला इकाई के सााा भी बैठक की।
धीरज गुज्जर ने संभावित 14 प्रत्याशियों के साथ साथ सभी पदाधिकारियों को रैली को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारियां दी । उन्होंने कार्यक्रताओं व पदाधिकारियों से आह्वान किया कि अब वक्त आ गया है इस भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का। सभी कार्यकर्ता जी जान से आगामी प्रियंका गाँधी की रैली को सफल बनाने का कार्य करें। जनता अब योगी व मोदी की भाजपा सरकार से तंग आ चुकी है हमें सिर्फ जनता तक इनकी विफलता को पहुंचना है। सभी कार्यकर्ता संगठित हो कर कार्य करें।
आज की बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों में शहर अध्यक्ष शाहबुद्दीन, प्रदेश सचिव मुकेश यादव, राजेन्द्र अवाना, यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष ओमवीर यादव, एआईसीसी दिनेश अवाना,वरिष्ठ नेता अनिल यादव, जगदीश शर्मा, फिरे सिंह नागर, राजकुमार भारती, रामकुमार तंवर, पवन शर्मा, ललित अवाना, प्रमोद शर्मा, जितेंद अम्बावत, सतेंद्र शर्मा, लियाकत चौधरी, उदयवीर यादव, चरण सिंह यादव, गौतम अवाना, राजकुमार मोनू, विक्रम चौधरी, वीरो देवी, एस एस राणा, रामकुमार शर्मा, राजन बिष्ठ, जावेद खान, सोविन्द्र अवाना, अभिषेक जैन, संजय तनेजा, हरेंद्र शर्मा, डॉ सीमा, कंचन तिवारी, मधुराज, पूजा पाल, सोवेंद्र यादव, अमित यादव, आर के प्रथम, अमरिंदर कौर, एन सी वरुण, हेबर नाथेनल, राजकुमार भारती, यतेंद शर्मा, हसमत राणा, योगेंद्र भाटी, रणबीर भाटी, जितेन्द्र शर्मा, परवेज सहित सैंकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ग्रेटर नोएडा में भी हुई अहम बैठक
29 सितंबर को राष्टीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी की मेरठ में आयोजित होने वाली महारैली के संबंध में राष्टीय सचिव व प्रभारी उत्तर प्रदेश धीरज गुज्जर ने जिला कांग्रेस कार्यालय में बैठक की ।
धीरज गुज्जर ने कहा इस महारैली में लाखों लोग इकट्ठे होंगे उन्होंने कहा जिला गौतम बुध नगर में जितने भी पूर्व सांसद ,विधायक ,पूर्व विधायक जिला अध्यक्ष ,शहर अध्यक्ष ,पूर्व जिला अध्यक्ष, पूर्व शहर अध्यक्ष ,सभी फ्रंटल संगठनों के जिला व शहर अध्यक्ष मजबूती के साथ इस रैली को सफल बनाने का कार्य करेंगे और उन्होंने सभी कार्यकर्ताओ से अपील की वे गांव -गांव ,घर-घर जाकर 29 सितंबर को मेरठ में होने वाली महारैली को सफल बनाने के लोगो से मिले। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव विदित चौधरी ने कहा कि जिला गौतम बुध नगर से कई हजार लोग मेरठ पहुंच कर इस रैली में शामिल होंगे और हर कांग्रेस पदाधिकारी , विधानसभा पर दावेदारी करने वाले प्रत्येक व्यक्ति मजबूती के साथ इस रैली में शामिल होगा और इस रैली को एक ऐतिहासिक रेली बनाने का कार्य करें।
कई नेताओं ने कांग्रेस जॉइन की
इस मीटिंग में कपिल भाटी मथुरापुर को सैकड़ो समर्थकों के साथ धीरज गुजर जी ने कांग्रेस ज्वाइन करवाई एवं सुभाष चौधरी जी भट्टा पारसौल व प्रेमसिंह बाल्मिकी जी भट्टा पारसौल, नरेन्द्र भाई दर्जनों समर्थकों के साथ कांग्रेस ज्वाइन किया। इस बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष विदित चौधरी प्रदेश सचिव राजेंद्र अवाना, जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी, पूर्व जिला अध्यक्ष अजय चौधरी, पूर्व जिला अध्यक्ष महेंद्र नागर, ठा. अजीत सिंह सेवा दल महासचिव अशोक पंडित , पीसीसी सदस्य देवेंद्र भाटी वीर सिंह यादव ठा यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नगर चेयरमैन आरटीआई अजय भाटी जिला अध्यक्ष ओबीसी धर्मेंद्र भाटी किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गौतम अवाना दिनेश शर्मा , रामभरोशे शर्मा , हेमचंद नागर,
सतीश शर्मा, सुनील ढाडा सुशील सिसोदिया उदयनगर मुमताज खान विक्रम नागर ,चंद्रमल जीनबाल, विक्रम नागर , पुरुषोत्तम नागर ,गौतम अवाना , अजय भाटी ,धर्मेंद्र भाटी, विकास मुमताज खान,अनीफ खान,कृष्ण भुरेंडा,प्रेम प्रधान , रविंद्र , सुशील शिसोदिया, राधा रानी अनिल अक्षर सुरेंद्र नागर राहुल प्रधान राजेश बसु, विकाश कुमार, कपिल भाटी, महेश चंद गौतम , आकाश चौधरी आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
4,396 total views, 2 views today