निठारी गांव में हुआ सपा नेताओं का स्वागत कार्यक्रम
1 min readनोएडा, 21 सितम्बर।
सेक्टर 31 निठारी स्थित बी एस मेमोरियल स्कूल में शिक्षक सभा के अध्यक्ष राजेश कुमार के संयोजन में सपा के नवनियुक्त पदाधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी नोएडा ग्रामीण के जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव, जिला महासचिव राघवेंद्र दुबे,सत्ते नेता जी, विधानसभा अध्यक्ष देवेंद्र गुर्जर,राहुल अवाना, उपाध्यक्ष फूल सिंह यादव, मुकेश बाल्मीकि, बबलू चौहान, मोहम्मद तस्लीम का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है उस पर आप लोगों के सहयोग से खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा। अभी पार्टी का मुख्य उद्देश्य है कि बूथ कमेटियों को मजबूत बनाया जाए। युवाओं को साथ जोड़कर बूथ जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है
इस अवसर पर जिला महासचिव एवं प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने कहा कि अखिलेश यादव सरकार में पूरे प्रदेश में विकास की गंगा बही थी लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार ने उत्तरप्रदेश का बेड़ा गर्क कर दिया है। युवा बेरोजगार हैं, किसान अपने हक के लिए आंदोलनरत हैं, उद्योग धंधे चौपट हो गए हैं। उत्तरप्रदेश को विकास की पटरी पर लाने के लिए अखिलेश यादव को 2022 में जनता मुख्यमंत्री बनाएगी।
इस अवसर पर किसान नेता चौधरी बाली सिंह, सपा नेता देवेंद्र अवाना, धर्मपाल प्रधान,सचिव कर्मवीर चौधरी, अर्जुन प्रजापति, सुमित अम्बवता, मनोज प्रजापति, सचिव मोहसिन सैफी, हीरालाल यादव, नरेंद्र शर्मा, हीरा चौधरी, जसराम चौधरी, रामबीर यादव सहित तमाम सपा नेता मौजूद रहे।
6,535 total views, 2 views today