नोएडा खबर

खबर सच के साथ

गौतमबुद्धनगर पुलिस की सतर्कता से 5 शराब तस्कर गिरफ्तार, 540 लीटर और 2120 पव्वे अवैध शराब बरामद

1 min read

गौतमबुद्धनगर, 10 अप्रैल।

आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्र में बुधवार को शराब की तस्करी की अलग-अलग मामलों में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से हरियाणा से तस्करी कर लाई गई शराब की पेटियां और कच्ची शराब के साथ ही शराब बनाने की भट्टी भी पकड़ी गई है। बिसरख पुलिस ने 2010 पव्वे, थाना रबूपुरा क्षेत्र से 340 लीटर, थाना जेवर क्षेत्र से 200 लीटर और थाना सेक्टर 63 से 110 पव्वे अवैध शराब बरामद की गई है।

1. थाना बिसरख क्षेत्र से 44 पेटी यानि 2010 पव्वे बरामद

थाना बिसरख पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 44 पेटी (कुल 2010 पव्वे) अवैध शराब बरामद की गई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मंगलवार को थाना बिसरख पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए अवैध शराब की तस्करी करने वाला एक अभियुक्त प्रकाश सिंह पुत्र राजू सिंह को बीएलएस स्कूल से 6 प्रतिशत प्लाट अथॉरिटी पार्क की तरफ जाने वाला रास्ता से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 44 पेटी (कुल 2010 पव्वे) हरियाणा व यूपी राज्य की अवैध शराब व ई-रिक्शा बिना नम्बर बरामद की गयी है।

अभियुक्त का विवरणः

प्रकाश सिंह पुत्र राजू सिंह निवासी चिपियाना खुर्द उर्फ तिगरी, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर उम्र 22 वर्ष।

पंजीकृत अभियोग का विवरणः

मु0अ0सं0 283/2024 धारा 60/63/72 आबकारी अधि0 थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर।

गिरफ्तार करने वाली टीमः

1.उ0नि0 नीलकान्त सिह थाना बिसरख, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।
2.उ0नि0 विक्रान्त (साईबर टीम), कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।
3.उ0नि0 भरत सिंह (सीडीटी टीम) कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।
4.उ0नि0 प्रमोद कुमार वाचक कार्यालय, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।
5.है0का0 मोती यादव, थाना बिसरख, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।
6.है0का0 सुशील थाना बिसरख, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।
7.है0का0 गुड्डू थाना बिसरख, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।
8.है0का0 नरेन्द्र कुमार थाना बिसरख, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।
9.का0 विकुल तोमर थाना बिसरख, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।

––-–—

2.  थाना रबूपुरा क्षेत्र से 340 लीटर शराब बरामद

थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा अवैध शराब बनाने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से 140 लीटर कच्ची शराब, 200 लीटर अप मिश्रित कच्ची शराब (लहन) कुल 340 लीटर व कच्ची शराब बनाने की सामग्री व उपकरण बरामद किये गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा बीट पुलिसिंग व गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए अवैध शराब बनाने वाले दीपक पुत्र तेजराम को थाना रबूपुरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 140 लीटर कच्ची शराब, 200 लीटर अप मिश्रित कच्ची शराब (लहन) कुल 340 लीटर, 5 किलोग्राम यूरिया, 250 ग्राम नौसादर, 2 किलोग्राम गुड व उपकरण 02 पतीली, सैक्शन पाइप एंव नलकी, 02 प्लास्टिक के छोटे ड्रम, 04 केन, 01 ड्रम लोहे का कटा हुआ भट्टीनुमा, 01 ड्रम प्लास्टिक बरामद हुए है।

विवरणः

अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जिसके द्वारा अवैध कच्ची शराब का निर्माण किया जा रहा था, घटना मे संलिप्त फरार अभियुक्त तेजराम पुत्र नौरंग व एक अन्य अभियुक्त नाम पता अज्ञात की तलाश की जा रही है।

अभियुक्त का विवरणः

दीपक पुत्र तेजराम निवासी ग्राम नगलिया, थाना चाँदहट, जिला पलवल, हरियाणा।

पंजीकृत अभियोग का विवरणः

मु0अ0सं0 80/2024 धारा 60/62 आबकारी अधिनियम व 272 भादवि0 थाना रबूपुरा, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।

बरामदगी का विवरणः

1-140 लीटर कच्ची शराब
2-200 लीटर अप मिश्रित कच्ची शराब (लहन)
(कुल 340 लीटर)
3-5 किलोग्राम यूरिया
4-250 ग्राम नौसादर
5-2 किलोग्राम गुड
6-उपकरण 02 पतीली, सैक्शन पाइप एंव नलकी, 02 प्लास्टिक के छोटे ड्रम, 04 केन, 01 ड्रम लोहे का कटा हुआ भट्टीनुमा, 01 ड्रम प्लास्टिक

———

3. थाना जेवर क्षेत्र में 200 लीटर शराब बरामद

थाना जेवर पुलिस द्वारा अवैध शराब के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 200 लीटर अवैध देशी शराब बरामद।

दिनांक 09.04.2024 की रात्रि को थाना जेवर पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व बीट पुलिसिंग की सहायता से कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के साथ 02 अभियुक्त 1.करन पुत्र शेटूराम व 2.सौरभ पुत्र सतवीर को ग्राम पूरननगर के पास पुस्ता पर यमुना नदी की तरफ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 04 प्लास्टिक की कैनो मे करीब 200 लीटर अवैध देशी शराब बरामद हुई है।

अभियुक्तों का विवरणः

1.करन पुत्र शेटूराम निवासी हुड्डा चौक, थाना सदर पलवल, जिला पलवल, हरियाणा।
2.सौरभ पुत्र सतवीर निवासी बामनी खेडा, थाना सदर पलवल, जिला पलवल, हरियाणा।

पंजीकृत अभियोग का विवरणः

मु0अ0सं0 0142/2024 धारा 60/63 आबकारी अधि0 थाना जेवर, गौतमबुद्धनगर।

बरामदगी का विवरणः

अभियुक्तों के कब्जे से 04 प्लास्टिक की कैनो मे करीब 200 लीटर अवैध देशी शराब।

गिरफ्तार करने वाली टीमः

1.उ0नि0 सोनवीर सिह थाना जेवर, गौतमबुद्धनगर।
2.उ0नि0 भूपेन्द्र कुमार थाना जेवर, गौतमबुद्धनगर।
3.उ0नि0 राहुल भारती थाना जेवर, गौतमबुद्धनगर।
4.उ0नि0यू0टी0 रोहित कुमार थाना जेवर, गौतमबुद्धनगर।
5.उ0नि0यू0टी0 शिवम सचान थाना जेवर, गौतमबुद्धनगर।

——–

4. थाना सेक्टर 63 में 110 शराब के पव्वे बरामद

थाना सेक्टर-63 नोएडा पुलिस द्वारा शराब तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 110 पव्वे अवैध शराब बरामद।

पुलिस के अनुस 10.04.2024 को थाना सेक्टर-63 पुलिस द्वारा गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए अभियुक्त आमिर पुत्र निजामुद्दीन को सेक्टर-63ए सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 110 पव्वे इम्पेक्ट ग्रीन विस्की हरियाणा मार्का बरामद हुए है।

अभियुक्त द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि मैं हरियाणा से सस्ते दामों में शराब खरीदकर एवं उसे यहां लाकर मजदूर किस्म के व्यक्तियों को अधिक दामों में बेचकर मुनाफा कमाता हूँ।

अभियुक्त का विवरणः

आमिर पुत्र निजामुद्दीन निवासी चोटपुर कॉलोनी थाना सेक्टर-63, नोएडा (उम्र 29 वर्ष)।

बरामदगी का विवरणः

110 पव्वे इम्पेक्ट ग्रीन विस्की हरियाणा मार्का।

पंजीकृत अभियोग/आपराधिक इतिहास का विवरणः

1-मु0अ0सं0 174/2024 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम थाना सेक्टर-63, नोएडा।
2-मु0अ0सं0 437/2022 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना सेक्टर-63, नोएडा।
3-मु0अ0सं0 109/2023 धारा 60/63 आबाकरी अधिनियम थाना सेक्टर-63, नोएडा।

 

 725 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.