नोएडा आपके द्वार कार्यक्रम में मोरना गांव पहुंचे अधिकारी
1 min readनोएडा 21 सितंबर
नोएडा प्राधिकरण के कार्यक्रम नोएडा आपके द्वार के तहत मंगलवार को नोएडा प्राधिकरण के सीजीएम राजीव त्यागी के नेतृत्व में अधिकारियों का दल सेक्टर 35 स्थित मोरना गांव पहुंचा और उन्होंने गांव की समस्याओं को सुना। ग्रामीणों ने उन्हें छह बड़ी समस्याएं बताई । ग्रामीणों ने मांग की कि मोरना गांव के सामने बड़ी सड़क पर फुट ओवर ब्रिज बनाया जाए ताकि मेट्रो स्टेशन से आने वाले लोग गांव में आसानी से पहुंच सके।
नोएडा प्राधिकरण के सीजीएम राजीव त्यागी ने बताया कि गांव में 2 करोड़ 40 लाख के 15 कार्य पूरे हो चुके हैं 15 लाख 74 हजार के कार्य ऑपरेशन कायाकल्प के तहत प्राइमरी और जूनियर हाई स्कूल में कराए जाएंगे। इसके अलावा 54 लाख 36 हजार के काम सीसी रोड और नाली बनाने में खर्च होगा । मोरना गांव में 355 एलईडी लाइट लगी हुई है, ग्रामीणों ने गांव के मुख्य चौराहों पर एलईडी लाइट हाई मास्क लगाने की मांग की साथ ही गांव के शिव मंदिर में रंगीन फवारा लगाने की भी मांग की। गांव मोरना के जितेंद्र शर्मा और प्रधान रही सुनीता ने प्राधिकरण के अधिकारियों की प्रशंसा में पत्र भी लिखे उनका कहना है ई एंड एम डिपार्टमेंट और सिविल डिपार्टमेंट अच्छा कार्य कर रहा है। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया इस समय एक लाख एलईडी लाइट पूरे शहर में लगी है जिनमें से 20000 ग्रामीण क्षेत्र में है। नोएडा प्राधिकरण के नोएडा आपके गांव द्वार की कड़ी में यह 12 गांव था इस अवसर पर एजीएम जल सीनियर मैनेजर पब्लिक हेल्थ वह तहसीलदार भी मौजूद थे।
5,358 total views, 2 views today