नोएडा प्राधिकरण ने 6 बिल्डर्स अपार्टमेंट से 16.77 करोड़ वसूली को आर सी जारी की
1 min readनोएडा 28 सितंबर
नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के आदेश पर नोएडा शहर के ऐसे बिल्डर जिन पर 25 लाख से अधिक पानी के बिल का बकाया है उनसे वसूली करने के लिए जिला प्रशासन के जरिये बिल्डरों को रिकवरी नोटिस जारी किए गए हैं । रिकवरी के माध्यम से अब जिला प्रशासन इन बिल्डर से पानी के बिल की बकाया वसूल करेगा।
नोएडा प्राधिकरण के प्रबंधक जल राजस्व के अनुसार ऐसे आधा दर्जन बिल्डरों पर लगभग ₹16.77 करोड़ रुपये बकाया है और अथॉरिटी की इस कार्रवाई के बाद बिल्डरों में हड़कंप मचा हुआ है। अभी यह जल राजस्व का बकाया वसूलने में लगी है उसके बाद बाकी बकाया को वसूलने के लिए प्राधिकरण जल्द कार्यवाही करने जा रहा है इसमें बिल्डर की संपत्ति भी जब्त हो सकती है।
6,257 total views, 2 views today