गांधी जयंती पर नोएडा में दो फुटओवर ब्रिज और एक पार्क का लोकार्पण होगा
1 min readनोएडा, 1 अक्टूबर।
गांधी जयंती के अवसर पर नोएडा प्राधिकरण शनिवार की सुबह सेक्टर 16ए भूमिगत कार पार्किंग और दिल्ली वन कैम्प्स के बीच बने फुट ओवर ब्रिज का लोकार्पण कराने जा रहा है इस पर चार करोड़ 92 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। इसी तरह नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर महामाया फ्लाईओवर के पास एक फुटओवरब्रिज का भी निर्माण किया गया है इस पर 5 करोड़ 77 लाख की लागत आई है यह दोनों प्रोजेक्ट बीओटी के आधार पर बनाए गए हैं। इनका लोकार्पण गांधी जयंती के पावन अवसर पर गौतम बुध नगर के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा , राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर व नोएडा विधायक पंकज सिंह करेंगे । यह कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे होगा इसके बाद सेक्टर 77 में सुबह 11:00 बजे एक करोड़ 24 लाख की लागत के पार्क का लोकार्पण किया जाएगा इस अवसर पर नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी भी मौजूद रहेंगी।
3,099 total views, 4 views today