गौतमबुद्धनगर ट्रैफिक पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर मरीज को 14 मिनट में अस्पताल पहुंचाकर जान बचाई
1 min read-गौतमबुद्धनगर ट्रैफिक पुलिस द्वारा मरीज की मदद के लिए बनाए गये ग्रीन कॉरिडोर
-चिल्ला बॉर्डर से जेपी हॉस्पिटल सेक्टर 128 नोएडा तक समय से पंहुची एम्बुलेंस, पुलिस की मदद से बची व्यक्ति की जान
नोएडा, 1 अक्टूबर।
गंगाराम अस्पताल दिल्ली से जेपी हॉस्पिटल नोएडा में एक मरीज को मानवअंग ट्रांसप्लांट किया जाना था जोकि दिल्ली के गंगाराम हॉस्पिटल से नोएडा पंहुचाया जाना था। ये सूचना ट्रैफिक पुलिस नोएडा को मिली। डीसीपी ट्रैफिक श्री गणेश प्रसाद ने इस कार्य की जिम्मेदारी ट्रैफिक इंस्पेक्टर श्री आशुतोष की सौंपी। परिस्थिति की गम्भीरता को देखते हुए ट्रैफिक इंस्पेक्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए चिल्ला बॉर्डर पर जाकर वहां से आ रही गाड़ी को रिसीव किया तथा एक ग्रीन कॉरिडोर बनाते हुए एम्बुलेंस को मात्र 14 मिनट में सकुशल जेपी हॉस्पिटल सेक्टर 128 नोएडा तक पहुंचाया। ट्रैफिक पुलिस नोएडा की इस तत्परता के कारण एक व्यक्ति को समय से मदद मिल सकी एवं उनकी जान बचाई जा सकी। इस सराहनीय कार्य के लिए हॉस्पिटल प्रशासन व मरीज के परिजनों ने ट्रैफिक पुलिस नोएडा की भूरि-भूरि प्रशंसा की है।
2,593 total views, 2 views today