नोएडा खबर

खबर सच के साथ

अब त्यौहारी सीजन में पड़ेगी महंगाई की मार, पेट्रोल, डीजल, सीएनजी महंगी होने से बढ़ेंगे किराए, गैस सिलेंडर महंगे होने से खाने के दाम भी बढ़ेंगे

1 min read

नई दिल्ली 2 अक्टूबर।

देश में पेट्रोल, डीजल, गैस ,सीएनजी और पीएनजी के रेट बढ़ने से त्योहारों का पर्व फीका हो सकता है और यही नहीं अगर आप सैर सपाटे के लिए हवाई जहाज की यात्रा करना चाहते हैं तो उस पर भी असर पड़ने वाला है यह सब महंगी होने वाली है क्योंकि आप जिस जगह जाएंगे छोटे वाहन से लेकर हवाई जहाज तक पेट्रोल डीजल और सीएनजी सब महंगे हो चुके हैं। जाहिर है अब घूमने के लिए किराए भी बढ़ने वाले हैं रसोई का सामान भी महंगा होगा क्योंकि सब्जी से लेकर घर की जितनी भी जरूरी चीजें हैं उत्सव के बजट पर इसका असर पड़ने वाला है

क्या है पीएनजी और सीएनजी के रेट

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने 2 अक्टूबर की सुबह 6:00 बजे से दिल्ली में सीएनजी की कीमत ₹2 . 28 पैसे और नोएडा ग्रेटर नोएडा में गाजियाबाद में ₹2 .55 पैसे बढ़ा दी है ।दिल्ली में सीएनजी की कीमत 47.48 रुपये प्रति किलो और नोएडा ग्रेटर नोएडा में ₹53.45 पैसे हो गई है इसी तरह रसोई गैस में भी यानी पीएनजी दिल्ली में ₹2 .10 पैसे प्रति एसपीएम महंगी हो गई है.। दिल्ली में 33.01 पैसे और नोएडा में 32.86 रुपये की दर हो गई है। रेस्टोरेंट्स में इस्तेमाल किया जाने वाला एलपीजी सिलेंडर ₹43. 50 पैसे महंगा हो गया है अभी दिल्ली में 1736 .50 पैसे हो गया है जो अभी तक 1693 था। घरेलू गैस सिलेंडर इस समय 884 रु 50 पैसे है सीएनजी के दाम अगस्त में भी बढ़ाए गए थे ।

हवाई जहाजों में इस्तेमाल होने वाला हवाई ईंधन एटीएफ की दरों में भी 5.8% की बढ़ोतरी हुई है दिल्ली में एटीएफ अब 72582 116 रुपए प्रति किलोलीटर हो गया है ।इसका असर हवाई यात्रा पर पड़ेगा ।

पेट्रोल डीजल पर भी बढ़ रहे हैं भाव

पेट्रोलियम कंपनी ने शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत में 25 पैसे और डीजल की कीमत में 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है इसके चलते देशभर में दोनों ही धन के दाम अभी तक की अपनी उच्च स्तर पर पहुंच चुके हैं दिल्ली में पेट्रोल 101 रूपया 89 पैसे मुंबई में ₹107 95 पैसे प्रति लीटर दिखाओ ज्यादातर शहरों में पेट्रोल के दाम ₹100 से ऊपर हैं डीजल भी दिल्ली में ₹90 17 पैसे और मुंबई में ₹97 84 पैसे प्रति लीटर पहुंच गया है।

अब माल भाड़ा भी और किराए भी बढ़ेंगे

पेट्रोल, डीजल और सीएनजी के रेट बढ़ने का असर अब माल भाड़े पर पड़ेगा साथ ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम के किराए भी बढ़ सकते हैं। प्राइवेट ट्रांसपोर्ट अपने माल भाड़े के किराए में बढ़ोतरी करेंगे और साथ ही कैब और अन्य वाहन अपने किराए महंगे करेंगे । आम जनजीवन पर इसका व्यापक असर होगा। जो लोग कोरोना काल में आर्थिक रूप से वैसे ही टूट चुके हैं उन पर महंगाई की मार उनको बेबस करेगी।

(नोएडा खबर डॉट कॉम न्यूज़ ब्यूरो )

 6,234 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.