नोएडा में आधी रात को फुटपाथ पर तड़प रही थी गर्भवती महिला, पुलिस की सतर्कता से बची दो अनमोल जिंदगी
1 min read
नोएडा, 2 अक्टूबर।
थाना फेस 2 नोएडा पुलिस की महिला सुरक्षा इकाई टीम की तत्परता से फुटपाथ पर मिली एक मानसिक रूप से असन्तुलित गर्भवती महिला को अस्पताल भर्ती कराया गया जहां महिला द्वारा पुत्र को जन्म दिया गया, पुलिस द्वारा नवजात शिशु को साँई कृपा होम सेक्टर 12 नोएडा में संरक्षित किया गया।
गौतमबुद्धनगर जिले के थाना फेज दो क्षेत्र में 29 सितम्बर को करीब रात्रि 2 बजे थाना फेस 2 नोएडा पुलिस को डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि सेक्टर 93 बी नोएडा में सडक किनारे फुटपाथ पर एक गर्भवती महिला प्रसव पीडा से तडप रही है जोकि मानसिक रूप से असन्तुलित है इस सूचना पर डीसीपी महिला सुरक्षा श्रीमती वृंदा शुक्ला द्वारा संज्ञान लेते हुये थाना फेस-2 पुलिस की महिला सुरक्षा इकाई टीम व पीआरवी को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये गये जिस पर फेस -2 पुलिस की महिला सुरक्षा इकाई टीम व पीआरवी द्वारा गर्भवती महिला को सीएचसी अस्पताल भंगेल ले जाया गया। डॉक्टरों द्वारा महिला को भर्ती कर उपचार प्रारम्भ किया जहां महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया, पुलिस द्वारा महिला की लगातार निगरानी करते हुये जिला अस्पताल में चैकअप कराया गया, जिससे ज्ञात हुआ कि महिला दिल्ली की रहने वाली है जो कि दिमागी रुप से कमजोर है जिस कारण वह अपने घर का पता व सम्पर्क नहीं बता सकी। थाना फेस 2 नोएडा पुलिस द्वारा सभी विधिक कार्यवाही पूर्ण कर उक्त महिला को राजकीय शरणालय बालगृह (बालिका) सेक्टर 34 नोएडा गौतमबुद्धनगर मे एवं नवजात शिशु को चाइल्ड लाइन की सहायता से बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार साँई कृपा होम सेक्टर 12 नोएडा मे दाखिल किया गया। पुलिस के इस तत्परता पुर्वक कार्य से महिला व बच्चे की समय रहते जान बचायी जा सकी।
6,383 total views, 4 views today