जिला प्रशासन के माध्यम से नेफोमा ने लगवाया फ्री वेक्सीन का शिविर, 512 घरेलू सहायकों को लगी वेक्सीन
1 min readग्रेटर नोएडा, 2 अक्टूबर।
जिला प्रशासन द्वारा नेफोमा के सहयोग से गांधी जयंती पर 512 घरेलू सहायको, हाउसकीपिंग स्टाफ को लगाई गई मुफ्त वेक्सीन ।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर 16 सी गौरसिटी 2 के गौर इंटरनेशनल स्कूल में गांधी जयंती के उपलक्ष्य में फ़्लेट बॉयर्स की संस्था नेफोमा के सहयोग से ज़िला प्रशासन गौतम बुध नगर द्वारा आज 11 वी बार लगातार फ़्री वैक्सिनेशन ड्राइव में क़रीब 512 लोगों ने दूसरी फ़्री वेक्सीन डोज लगवाई, जिसमें घरेलू सहायक, हाउसकीपिंग स्टाफ और बुजुर्ग लोग शामिल रहे ।
नेफोमा महासचिव रश्मि पाण्डेय ने बताया की डोमेस्टिक हेल्परों के साथ हमारी टीम लगातार ऑन -दी – स्पॉट वैक्सिनेशन की सुविधा दी, कल से ही लगातार टीम बिना रुके सभी काम को मैनिज कर रही थी दो दिन पहले सभी ग्रुपों में मेसेज किए, लोगों को सुबह से ही कूपन बाट दिए गए और रेजिस्ट्रेशन द्वारा सत्यापन की प्रक्रिया करके वैक्सिनेशन को सफल बनाया गया, साथ ही साथ इस बात का ध्यान रखा गया की भीड़ ज़्यादा ना बढ़ पाए।
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि सभी के प्रयासों से यह ड्राइव 11वीं बार सफल रही, अब तक 5 हजार से ज्यादा लोगों ने मुफ़्त वैक्सिनेशन लगवाया है जिसका हम ज़िला प्रशासन जिलाधिकारी, सीएमओ, एसीएमओ नीरज त्यागी व नेफोमा के वोलेंटियर्स टीम का हार्दिक धन्यवाद देते है जिनके सहयोग इतनी बड़ी वेक्सीन ड्राइव को सफल कर पाए है, नेफोमा टीम वेक्सीन ड्राइव आगे भी जारी रखेगी ।
नेफोमा की टेक्निकल टीम से नितिन राणा , पंकज शर्मा लगातार बिना रुके कोविन की साईट पर ऑन स्पॉट स्लाट बुकिंग पर काम कर रही थी ताकि वैक्सीन की अप्डेट साथ साथ हो सके और सर्टिफ़िकेट जारी होते रहे ।
गौर इंटरनेशनल स्कूल के सीईओ आशीष व मैनज्मेंट गुंजन का विशेष योगदान रहा जिन्होंने इस मुहिम में अपना पूरा सहियोग दिया, स्कूल द्वारा वेक्सीन ड्राईव को सुचारू रूप से चलाने के लिए सिक्योरिटी गार्ड उपलब्ध कराए, सभी के लिए पानी व भोजन की व्यवस्था भी की गई , बाहर की व्यवस्था के लिए सहायक पुलिस आयुक्त योगेंद्र सिंह, एसएचओ बिसरख का नेफोमा टीम ने धन्यवाद दिया जिन्होंने हमें सुरक्षा व्यवस्था के लिए मदद की।
आज की ड्राइव में नेफोमा टीम से उमेश सिंह, गौरव गुप्ता, अनीता प्रजापति, राजेन्द्र मंटू, प्रीति सिंह, अनूप सिंह, आशुतोष,, मनीष श्रीवास्तव, मुकेश माथुर, सचिन आदि सदस्य उपस्थित रहे ।
2,660 total views, 2 views today