शहीद कैप्टन शशिकांत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल बुधवार को, स्किल्ज और दिनेश राज अकादमी में भिड़ंत
1 min readनोएडा, 12 अक्टूबर।
मंगलवार को हुए नोएडा स्पोर्ट्स ट्रस्ट, डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोशिएशन एवं मानव सेवा समिति द्वारा आयोजित 21वें कैप्टेन शशिकांत मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफ़ाइनल का पहला मैच दिनेशराज़ क्रिकेट अकादमी एवं गेलैक्सी बायज़ के बीच खेला गया।
दिनेशराज़ ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फ़ैसला किया। गेलैक्सी ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 118 रन बनाए जिसमें पीयूष नेगी ने 34 रन और विपिन खारी ने 18 रन का योगदान दिया। दिनेश राज़ के प्रदीप पाराशर ने 19 रन देकर दो विकेट और रविंद्र पवार ने 24 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किए।
जवाब में दिनेशराज़ अकादमी ने राहुल यादव के नाबाद 51 रन और सुल्तान के 24 रन के सहयोग से 18.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 119 रन का लक्ष्य हाँसिल कर प्रतियोगिता के फ़ाइनल में प्रवेश किया।
दिनेशराज़ क्रिकेट अकादमी के प्रदीप पाराशर को को सुबोध कुमार और अतुल गौड़ ने मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया।
दिन का दूसरा मैच एस्टर क्रिकेट अकादमी एवं स्किल्ज़ क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर एस्टर ने पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय लिया। निर्धारित 20 ओवर में अनुभव सिंह के बनाए 43 रन और अंश कश्यप के बनाए 29 रन की मदद से सभी विकेट खोकर कुल 124 रन बनाए। स्किल्ज़ के गेंदबाज़ सूरज ने 22 रन देकर तीन विकेट एवं सतीश व सागर ने दो-दो विकेट प्राप्त किए।
जवाब में खेलने उतरी स्किल्ज़ ने मयंक राघव के 51 गेंद पर 6 छक्कों के साथ बनाए शानदार नाबाद 89 रन एवं राजेंद्र बिष्ट के 29 गेंद पर बनाए 30 रन की मदद से 13.5 ओवर में लक्ष्य हाँसिल कर मैच आसानी से 9 विकेट से जीत कर फ़ाइनल में स्थान पक्का किया।
एस्टर क्रिकेट अकादमी के सिद्धार्थ जैन ने एक विकेट हाँसिल किया।
स्किल्ज़ क्रिकेट अकादमी के मयंक राघव को शानदार बल्लेबाज़ी के लिए संजय शर्मा, पवन त्यागी एवं अतुल गौड़ ने मैन ऑफ दा मैच से सम्मानित किया। इस दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष यूके भारद्वाज, सचिव अमन भारद्वाज, संयोजक सुभाष शर्मा, एड० संजय शर्मा, पवन त्यागी, हर्ष गौतम, अफ़ज़ल, प्रेम आदि उपस्थित रहे।
बुधवार खेला जाने वाला फ़ाइनल मैच प्रातः 9 बजे से दिनेशराज़ क्रिकेट अकादमी एवं स्किल्ज़ क्रिकेट अकादमी के बीच खेला जाएगा।
मैच उपरांत होने वाले पुरस्कार वितरण समारोह में द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित, राष्ट्रीय क्रिकेट कोच ड़ा० संजय भारद्वाज एवं कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय पेनलिस्ट पंखुड़ी पाठक व गेलैक्सी बायज़ के रत्नांबर कौशिक विशेष रूप में उपस्थित रहेंगे।
2,549 total views, 2 views today