नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा पुलिस अधिकारियों और फोनरवा ने सेक्टरों की समस्याओं पर बैठक

1 min read

नोएडा, 12 अक्टूबर।
फोनरवा नोएडा द्वारा शहर की कानून व्यवस्था के संबंध में डीसीपी श्री राजेश एस, एडिशनल डीसीपी श्री रणविजय सिंह, एसीपी श्री रजनीश वर्मा, श्री अब्दुल राशिद, श्री पी के सिंह एवं संबंधित अधिकारियों एवं शहर की आरडब्लूए के पदाधिकारियों के साथ फोनरवा ऑफिस, सेक्टर 52 में बैठक की । जिसमें सबसे पहले फोनरवा अध्यक्ष श्री योगेंद्र शर्मा जी ने डीसीपी श्री राजेश एस को पुष्प गुच्छ भेंट किया एवं शॉल उढ़ाकर सम्मानित किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री ओ पी यादव एवं श्री राजीव गर्ग ने एडिशनल डीसीपी श्री रणविजय सिंह जी को पुष्प गुच्छ से स्वागत किया एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री विजय भाटी ने एसीपी श्री रजनीश वर्मा को पुष्प गुच्छ भेंट किया। फोनरवा के अन्य पदाधिकारियों द्वारा सभी उपस्थित पुलिस अधिकारियों का शॉल उढ़ाकर स्वागत एवं सम्मान किया।
इसके उपरांत उपस्थित शहर की आरडब्लूए के अध्यक्ष एवं महासचिव ने अपनी अपनी समस्याएं रखी। जिसमें सेक्टर 62 सी ब्लॉक रजत विहार के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने अवगत कराया उनके यहां अभी हाल ही में चुनाव हुए थे। चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुए लेकिन बाद में पुलिस द्वारा उन्हें बिना किसी कारण के समन भेज दिया गया।
सेक्टर 62 से ही अध्यक्ष आर के उपरेती द्वारा कानून व्यवस्था के लिए पुलिस की सराहना की गई।
सेक्टर 72 के महासचिव जयपाल सिंह जी ने अवगत कराया की रात को देर तक पास के गांव में तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाया जाता है।
सेक्टर में चोरी की घटनाएं होने पर जांच ठीक प्रकार से नहीं की जाती है ।
ऑटो वालों की वजह से मेट्रो स्टेशन के पास जाम की स्थिति बनी रहती है।
सेक्टर 48 बी सी डी हब्लॉक के अध्यक्ष पवन गोयल ने बताया कि सेक्टर में रेहड़ी पटरी वालों द्वारा अतिक्रमण किया हुआ है ।
सेक्टर में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं ।
थानाध्यक्ष द्वारा समय-समय पर आरडब्ल्यूए के साथ बैठक कर समस्याओं के समाधान कराने का प्रयास किया जाना चाहिए।
सेक्टर 52 से अध्यक्ष श्री अशोक शर्मा एवं श्री ओपी यादव ने पुलिस के द्वारा किये गए कार्यों की सराहना की।
सेक्टर 66 से आनंद चौहान जी ने मामूरा मेट्रो स्टेशन के नीचे सुबह और शाम को जाम की स्थिति के संबंध में अवगत कराया एवं सेक्टर 71 के सामने मामूरा में बनी मार्केट के दुकानदारों द्वारा सर्विस रोड पर अत्यधिक अतिक्रमण के कारण निकलने में होने वाली समस्या बताई।
सेक्टर 61 के महासचिव राजीव चौधरी ने पुलिस के द्वारा की गई व्यवस्था की तारीफ की ।
सेक्टर 49 के महासचिव विजय भाटी ने बरौला एलिवेटेड रोड बनने से लोगों द्वारा गलत दिशा में वाहन चलाते हुए होने वाली परेशानी के संबंध में आवगत कराया।
सेक्टर 12 पोरवा के महासचिव श्री बलराज गोयल जी सेक्टर में रेहड़ी पटरी वालों के अतिक्रमण एवं सड़क के किनारे गाड़ी खड़ी करके शराब आदि के संबंध में समस्या रखी।
सेक्टर में अवैध गाड़ी खड़ी होने की समस्या बताई।
सेक्टर 63 अध्यक्ष रामेश्वर यादव ने पास के गांव में रहने वालों के द्वारा पार्क एवं ग्रीन बेल्ट में पशुओं को बांधने की समस्या से अवगत कराया और सेक्टर के निकट बहलोलपुर गांव में ठेका होने से लोग सेक्टर में प्रवेश करके शराब आदि का सेवन करते हैं। पीसीआर की गश्त बढ़ाई जाने की मांग की।
सेक्टर 11 की महासचिव अंजना भागी
ने दोपहर को स्कूल की छुट्टी होने पर मनचलों द्वारा छीटाकशीशी एवं वाहनों पर चक्कर लगाने की शिकायत की।
सेक्टर 36 से महासचिव श्री मुकेश वार्ष्णेय , सेक्टर 41 से श्री किशन लाल बंसल , सेक्टर 71 से श्री सुशील यादव, श्री प्रदीप मिश्रा , सेक्टर 122 पी के ब्लॉक से अध्यक्ष श्री देवेंद्र यादव, सेक्टर 144 से श्री अनिल चौहान , सेक्टर
116 से अध्यक्ष श्री रामकिशोर यादव , सेक्टर 99 LIG से जिम्मी वालिया आदि ने पीसीआर की गस्त बढ़ाने, रेहड़ी पटरी वालों का अतिक्रमण ,चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी आदि की समस्या से अवगत कराया।
सेक्टर 27 के अध्यक्ष राजीव गर्ग ने बताया कि देर रात तक मार्केट में दुकानें खुलती है।
रेहड़ी वालो द्वारा सड़क पर खड़े होने की वजह से जाम लगता है।
पीसीआर का नम्बर कई महीनों से बंद है उसे चालू कराया जाए।
सेक्टर 39 से महासचिव श्री असीम ठकुराता ने सेक्टर के पास नशे आदि के कारोबार होने की शिकायत की एवं साइबर क्राइम होने के बाद रिपोर्ट करने में आने वाली समस्या बताई।
इसके उपरांत एडिशनल डीसीपी श्री रणविजय सिंह जी ने सबसे पहले श्री योगेंद शर्मा जी एवं पूरी टीम फोनरवा को प्रचंड जीत की बधाई दी एवं फोनरवा द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की ।
उन्होंने कहा हम लोगों में सुरक्षा के भाव का एहसास कराने के लिए प्रयासरत हैं। कोरोना काल में सभी के सहयोग से जरूरतमंदों की मदद की जा सकी। उपरोक्त समस्याओं के सम्बंध में जानकारी दी कि समन दिए जाने पर संबंधित अधिकारी जाँच कर समाधान कराने की कार्यवाही करेंगे। मामूरा के सामने मेट्रो स्टेशन के आगे यू टर्न एवं बोटल नेक होने के कारण परेशानी का जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया ।
सेक्टर में खड़ी अवैध गाड़ियों को हटाने के लिए उन्होंने संबंधित आरडब्लूए को लिखित में शिकायत करने के लिए कहा जिससे उनका समाधान कराया जा सके। सेक्टर 61 एवं यूफ्लेक्स के पास एलिवेटेड रोड पर जाम का समाधान कराने की बात कही ।
पुलिस की गश्त बढ़ाने एवं समय-समय पर आरडब्ल्यू के साथ बैठक करने का आश्वासन दिया। साइबर क्राइम के लिए उन्होंने कहा हमको ज्यादा सतर्क और जागरूक रहने की आवश्यकता है ।
अगर किसी के साथ साइबर क्राइम होता है तो वह तुरंत नम्बर 155260 पर साइबर क्राइम रिपोर्ट दर्ज कराए।
अगर सोशल मीडिया पर साइबर क्राइम होता है तो आप उसका यूआरएल लिंक को तुरंत सेव करें।
फाइनेंसियल फ्रॉड के लिए आपके पास कोई ना कोई मैसेज जरूर आता है इसीलिए उसका ट्रांजैक्शन आईडी को जरूर सेव करें ।
72 घंटे तक शिकायत करने पर ₹100000 तक की रिकवरी की जा सकती है ।
उन्होंने बताया कि आप बैंक में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराते समय कृपया ठीक प्रकार से चेक कर ले। जिससे बैंक के द्वारा भेजे गए मैसेज आपको मिलते रहे और इन्हें समय-समय पर चेक भी करते रहें ।
ओटीपी शेयर ना करें। केवाईसी के लिए संबंधित बैंक में ही जाकर दस्तावेज जमा करें।
कोई भी बैंक फोन पर केवाईसी से संबंधित दस्तावेजों की जानकारी नहीं मांगता है ।
साइबर क्राइम रिपोर्ट के लिए आने वाली परेशानी के संबंध में कार्रवाई की जा रही है, जिसका जल्दी समाधान कराने का प्रयास क्या जा रहा है।
इसके उपरांत डीसीपी श्री राजेश एस ने फोनरवा टीम को जीत की बधाई दी ।उन्होंने सभी से निवेदन किया कि वह अपने अपने सेक्टरों में जगह जगह पर सीसीटीवी जरूर लगाएं।
उन्होंने कहा जब भी आप घर से निकलते समय सचेत एवं सावधान रहते हुए आसपास नजर रखें ।
मेट्रो स्टेशन से उतरते हुए या सड़क पर चलते हुए मोबाइल का कम से कम इस्तेमाल करें, जिससे किसी अनहोनी घटना से बचा जा सके।
साइबर क्राइम से बचने के लिए टेक्नोलॉजी के साथ सतर्कता रखें। किसी को भी ओटीपी , पिन आदि की जानकारी नहीं दे।
उन्होंने आश्वासन दिया जल्दी ही हर सेक्टर के पदाधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी एवं समस्याओं का समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा।
जिसके उपरांत अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने सभी अधिकारियों का आभार प्रकट किया एवं धन्यवाद दिया ।
इस अवसर पर कर्नल एस के वैद, अशोक मिश्रा, सुशील यादव,टी सी गौड़, उमा शंकर शर्मा, ब्रिगेडियर वी के भट्ट ,सी एस मिश्रा, वी एस नगरकोटी , एस के खरबंदा, नरोत्तम शर्मा विनोद शर्मा, दीपक शर्मा, रवि यादव , राजीव जैन, एस के वैद, संजीव कुमार, प्रदीप चौहान, सुनील गंभीर, आदि कई आरडब्लूए के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 2,072 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.