बादलपुर पुलिस की तत्परता से बची दो अनमोल जिंदगी, रोडवेज बस में प्रसव पीड़ा के बाद मिली सहायता, जच्चा बच्चा स्वस्थ
1 min read
गौतमबुद्धनगर, 12 अक्टूबर।
थाना बादलपुर क्षेत्र के अन्तर्गत रोडवेज बस रजि0 न0ं यूपी 70 एफटी 8702 से श्री अवनीश पुत्र सुरेश चन्द निवासी नंगला खयाली थाना मरेची जनपद एटा अपनी पत्नी को लेकर गाजियाबाद से अपने गांव खयाली जा रहे थे, रास्ते में अवनीश की पत्नी को प्रसव पीडा हुई। रोडवेज बस चौकी छपरौला के सामने आकर रूकी ,तभी तत्काल चौकी प्रभारी मय कर्मचारीगण के बंसल क्लीनिक से डा0 दिनेश कुमार व सहायक यशिका बंसल को मौके पर बुलाकर लाये। जच्चा बच्चा को प्राथमिक उपचार दिलवाया गया। प्रसव पीड़ा के दौरान महिला को पुत्री पैदा हुई। जच्चा-बच्चा को बंसल क्लीनिक में भर्ती कराया गया है। जच्चा- बच्चा दोनो स्वस्थ हैं।
2,054 total views, 2 views today