वन महोत्सव पर जिला अधिकारी सुहास एल वाई ने किया पौधारोपण
1 min readनोएडा, 4 जुलाई। रविवार को पूरे जनपद में वन महोत्सव के अवसर पर अधिक से अधिक पौधारोपण करने के लिए जन सामान्य को प्रेरित किया गया। जिलाधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में एक ही दिन में जिले में 10 लाख से अधिक पौधे रोपित करने का दावा किया गया है।
समस्त विभागीय अधिकारियों के द्वारा यह कार्यक्रम चिन्हित अपनी अपनी साइट पर संचालित किया जा रहा है
इस अवसर पर जिलाधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में जनपद में आज एक ही दिन में विभिन्न स्थानों पर 10 लाख से अधिक पौधे रोपित किए जाएंगे। जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने जनपद वासियों को इस कार्यक्रम के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से खुद सेक्टर 63 ए बहलोलपुर की साइट पर पहुंच कर पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर डीएफओ पीके श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
1,389 total views, 2 views today