गौतमबुद्धनगर जिले में 5 जुलाई को होगा वेक्सिनेशन
1 min read
गौतमबुद्धनगर जिले में 5 जुलाई को सभी स्थलों पर होगा वेक्सिनेशन
नोएडा, 4 जुलाई। जिला गौतमबुद्ध नगर मे कोविड वैक्सीनेशन सभी सत्र स्थलो पर प्रात: 10 बजे से सांय 4 बजे तक किया जायेगा।
जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी दीपक ओहरी ने बताया कि कोविड टीकाकरण सत्रों पर उनकी क्षमता के अनुसार टीकाकरण ऑनलाइन स्लॉट रजिस्ट्रेशन के साथ साथ ओन स्पोट भी किया जायेगा। उन्होंने लोगों से अनुरोध है किया है कि जिस भी सत्र स्थल पर आप टीकाकरण के लिए गए हैं वहां ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी से आयोजित सत्र की क्षमता के बारे में जानकारी प्राप्त कर ले।
आप सभी 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले प्रथम खुराक वाले लाभार्थियों से अपेक्षा की जाती है कि आप सभी अपना कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर ले एवम अपनी बारी आने पर आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र के साथ ऑन स्पाॅट वैक्सीनेशन करा सकते है। आप सभी से अपेक्षा की जाती है कि आप कोविड़ वैक्सीनेशन कार्यक्रम को सफल एवम अनवरत रूप से जनपद में संचालित कराने में अपना अमूल्य सहयोग करेंगे जिसके फलस्वरूप सभी योग्य वंचित लाभार्थी अपना टीकाकरण समय से पूर्ण करा सकेंगे।
1,568 total views, 2 views today