नोएडा में कांग्रेस महानगर इकाई ने पटेल जयंती और इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर दोनोंयाद किया
1 min readनोएडा, 31 अक्टूबर।
बिशनपुरा सेक्टर 58 स्थित नोएडा महानगर कांग्रेस कार्यालय पर नोएडा महानगर अध्यक्ष राम कुमार तंवर के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि व भारत सरकार के पूर्व गृहमंत्री श्री वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।इस अवसर पर राम कुमार तंवर ने कहा कि हमें स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी का हर उस बात का अनुसरण करना चाहिए जिनके कारण उन्हें देश को एक मजबूत आधारशिला देने का काम किया वह देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री बनी और उन्होंने अपने सशक्त निर्णय के कारण उन्हें आयरन लेडी के खिताब से भी नवाजा गया इसी तरह ही हमें स्वर्गीय श्री वल्लभ भाई पटेल जी के उन महान कार्यों को याद करना चाहिए जिनके कारण हिंदुस्तान की एक राष्ट्र के रूप में पहचान हो सकी उन्होंने हिंदुस्तान की छोटी छोटी रियासतों को जोड़कर एक मजबूत भारत बनाने का कार्य किया हमारे इन दोनों महान नेताओं के इच्छाशक्ति और दृढ़ संकल्प वह दूरदर्शिता से राष्ट्रीय स्तर पर नया रूप मिला जिससे विश्व के पटल पर भारत का मान सम्मान बढ़ा और भारत एक शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में स्थापित हो सका इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश सचिव राजेंद्र अवाना उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य बबली नागर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता चरण सिंह यादव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य देवेंद्र भाटी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष लियाकत चौधरी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य अशोक शर्मा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अभिषेक जैन महानगर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जितेंद्र अंबावत,शोवींद्र अवाना ललिता अवाना रामकुमार शर्मा,हरेंद्र शर्मा इंद्रजीत तिवारी गौरव खंडेलवाल,एस के एस राणा,आर के प्रथम,उधम नगर,धर्मेंद्र गुर्जर,रोहित सपरा आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल थे।
4,982 total views, 2 views today