नोएडा खबर

खबर सच के साथ

गौतमबुद्धनगर जिले में वोटर लिस्ट बनाने का अभियान एक नवम्बर से 30 नवम्बर तक चलेगा

1 min read

गौतमबुद्धनगर, 31 अक्टूबर।

चुनाव आयोग के निर्देश पर वोटर लिस्ट बनाने का अभियान एक नवम्बर से 30 नवम्बर तक चलाया जाएगा।  निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अर्हता तिथि 01.01.2022 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य दिनांक 01.11.2021 से दिनांक 30.11.2021 तक कराया जायेगा ।

इस अभियान के अन्तर्गत निम्न तिथियों में दावे/आपत्तियां प्राप्त करने के लिए सभी मतदान केन्द्रों / स्थलों पर विशेष अभियान आयोजित कराये जायेंगे ।

विशेष अभियान तिथियां

1- रविवार, 07.11.2021
2- शनिवार, 13.11.2021
3- रविवार, 21.11.2021
4- शनिवार, 27.11.2021

उक्त पुनरीक्षण अवधि में 01 जनवरी, 2022 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी अर्ह नागरिक अथवा ऐसे सभी अर्ह नागरिक जो यहां के निवासी है, परन्तु उनके नाम अभी तक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं हो सके हैं, ऐसे सभी नागरिक अपने नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करवाएं ।
इसी प्रकार मतदाता सूची में सम्मिलित मृत, शिफ्टेड तथा डुप्लीकेट (डबल) या अनर्ह मतदाताओं के नाम मतदाता सूचियों से अपमार्जित कराएं जायें ।

यदि किसी मतदाता के नाम या अन्य किसी विवरण में संशोधन की आवश्यकता है तो अपना संशोधन करा ले ।

जो मतदाता एक ही विधान सभा क्षेत्र में एक मतदेय स्थल से किसी अन्य मतदेय स्थल पर शिफ्ट हो गये है, ऐसे मतदाता अपना नाम स्थानान्तरित करा लें।

इस संबंध में प्रयोग किये जाने वाले फार्मों का विवरण निम्न प्रकार है:

1. फार्म-6 – विवरण – (नाम सम्मिलित कराने के लिए)

2. फार्म-6क – विवरण – (प्रवासी भारतीयों के लिए)

3. फार्म-7 – विवरण – (मतदाता सूची से नाम कटवाने के लिए)

4. फार्म-8 – विवरण – (नाम या अन्य किसी विवरण में संशोधन कराने के लिए)

5. फार्म-8क – विवरण – (एक ही विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत एक मतदेय स्थल दूसरे मतदेय स्थल पर नाम स्थानान्तरित कराने के लिए)

साथ ही सभी निर्वाचक एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक स्थानीय निकाय एवं ग्राम पंचायतों में बैठक आयोजित करके उसमें मतदाता सूची पढ़ी जाये और प्रत्येक स्थानीय निकाय / ग्राम पंचायत में 18-19 वर्ष के नये मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में पंजीकृत कराये जांये तथा ऐसे मतदाता जो मृतक, शिफ्टेड, डुप्लीकेट या अनर्ह है उनके नाम मतदाता सूची से अपमार्जित कराने की कार्यवाही करायी जाये ।

इसी प्रकार सभी बी०एल०ओ० द्वारा घर-घर सत्यापन करके सभी दिव्यांगों एवं 80 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं को चिन्हित कर उनके नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराकर उनकी टैगिंग भी करायी जाय।

शनिवार को स्वीप एवं ई०एल०सी० की कोर कमेटी के साथ बैठक आयोजित कर सभी समिति में सम्मिलित सदस्यों को निर्देशित किया गया कि समस्त उच्च शिक्षण ‘संस्थानों / विश्वविद्यालयों के लिए रोस्टर तैयार करके, तैयार रोस्टर के अनुसार चुनाव पाठशाला आयोजित कराते हुए शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले सभी अर्ह भारतीय नागरिकों विशेष रूप से युवाओं एवं महिलाओं के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाये ।

इसी प्रकार सभी आर0डब्लू०ए० के साथ भी बैठक आयोजित कर उनके माध्यम से सभी सोसाइटियों में रहने वाले सभी अर्ह भारतीय नागरिकों जिनके नाम अभी तक मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं है के फार्म ऑनलाइन भरवाकर नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाये ।

सभी बी०एल०ओ० एवं सुपरवाइजरों को निर्देशित किया जाता है कि उक्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति मतदाता बनने से वंचित न रहने पाये ।

सभी अर्ह नागरिकों एवं मतदाताओं से अनुरोध है कि कृपया एन०वी०एस०पी० पोर्टल पर जाकर अथवा अपने-अपने मोबाईलों में वोटर हेल्प लाइन ऐप (VHA) डाउनलोड करके भी ऑनलाइन आवेदन कर इस सुविधा का लाभ उठा सकते है।

 

 4,398 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.