नोएडा के सेक्टर 33 स्थित शिल्प हाट में 13 व 14 नवम्बर को रोजगार मेला
1 min readनोएडा, 11 नवम्बर।
गौतमबुद्ध नगर क्षेत्र के स्थानीय युवक / युवतियों को उनकी योग्यता के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराने के उददेश्य से नौएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण एवं यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण द्वारा अपने क्षेत्र में कार्यशील बड़ी औद्योगिक इकाईयों एवं औद्योगिक संगठनों के सहयोग से दो दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। किसानों की जनपद में स्थापित औद्योगिक इकाईयों में उनके परिजनों एवं स्थानीय निवासियों को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाने की माँग के दृष्टिगत गौतमबुद्ध नगर में तीनों प्राधिकरणों द्वारा यह पहल की जा रही है। नौएडा प्राधिकरण इस रोजगार मेले के आयोजन में संयोजक एवं नोडल एजेंसी के रूप में कार्य कर रहा है।
इस मेले में प्रतिभाग करने हेतु इच्छुक युवक / युवती अपने बायो डाटा एवं शैक्षिक योग्यता के प्रपत्रों के साथ आयोजन स्थल पर उपस्थित होकर इन औद्योगिक इकाईयों में रोजगार हेतु आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रपत्रों के आधार पर कम्पनियों के द्वारा चयन के संबंध में अभ्यर्थियों को अपने स्तर से सूचित किया जायेगा।
आयोजन स्थलः नौएडा शिल्प हाट, सैक्टर 33ए नौएडा।
आयोजन की तिथि एवं समय: 13 एवं 14, नवम्बर, 2021; प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक
यह आयोजन अपनी तरह का प्रथम आयोजन है जहाँ तीनों प्राधिकरण स्थानीय युवक / युवतियों को रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु रोजगार मेले का आयोजन कर रहे हैं। इस रोजगार मेले का उद्देश्य नियोक्ताओं एवं रोजगार हेतु इच्छुक युवक / युवतियों के मध्य संवाद हेतु एक मंच उपलब्ध कराना है। इस आयोजन से किसानों के परिजनों एवं स्थानीय निवासियों के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
4,897 total views, 2 views today