नोएडा के विभिन्न क्षेत्रों में 200 घाटों पर छठ पूजा का उगते सूर्य को अर्घ्य देकर हुआ समापन
1 min read–आज नोएडा में लाखों छठव्रतियों ने यमुना, हिंडन के घाटों सहित विभिन्न सेक्टरों और गावों में निर्मित कृत्रिम छठघाटों में उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान किया,
-पारण के उपरांत चार दिवसीय छठ महापर्व का हुआ समापन
नोएडा,11 नवंबर।
आज कार्तिक शुक्ल सप्तमी को यमुना, हिंडन, गोल्फसिटी सेक्टर-75 सहित नोएडा के लगभग दो सौ छठघाटों पर लाखों छठव्रतियों और श्रद्धालुओं ने उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान किया।बांस के बने सूप, डाला, दौरा,टोकरी में सभी प्रकार का प्रसाद रखा गया।प्रसाद के रूप में सेब, केला, नारंगी, अमरूद, डाभ,नाशपाती,अनानास, नींबू, सहित सभी प्रकार का फल,ईख, पानी में फलनेवाला सिंघाड़ा, मूली, सुथनी,अदरख, हल्दी, कच्चा नारियल, चीनी का बना साँचा, घर में बना ठेकुआ, लड़ुआ, कच्चा धागे का बना बद्धी, सिंदूर, अगरबत्ती आदि रखा गया।प्रातः काल में सूर्योदय से पूर्व छठव्रती और सिर पर प्रसाद सहित सूप, डाला, दौरा,टोकरी लेकर परिवार के श्रद्धालु घर से निकलकर छठघाट पर पहुंचे।कई छठव्रती घर से घाटों तक कष्टी देते पहुंचे।यमुना,हिंडन,गोल्फसिटी, सेक्टर-75,71,66,62,82,93,110,12,19,22,31,55, सहित विभिन्न सेक्टरों व गावों में बने तालाब, कृत्रिम तालाब,तरणताल आदि छठघाट के रूप में प्रयोग में लाया गया।सूर्योदय से पूर्व हाथ में प्रसाद रखा हुआ सूप, डाला, दौरा,टोकरी लेकर छठव्रतियों ने छठघाट में प्रवेश किया और सूर्योदय के समय भगवान सूर्य को अर्घ्य प्रदान किया।उनके साथ परिवार के सदस्यों व सभी श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर को दूध से अर्घ्य प्रदान किया।
अर्घ्य अर्पित करने के उपरांत छठव्रतियों ने छठघाट पर बने सूर्यपिंड(श्रीसोप्ता) के निकट बैठकर भगवान भास्कर और छठमाता की पूजा-अर्चना किया।पूजा के उपरांत छठव्रतियों द्वारा पारण किया गया।छठव्रतियों द्वारा प्रसाद ग्रहण करने के बाद घर के सभी सदस्य, पड़ोसी और अन्य लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।इसके साथ ही चार दिवसीय छठपूजा का समापन हो गया।
गोल्फसिटी,सेक्टर-75 के छठघाट पर सैकड़ों छठव्रतियों व उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय प्रवासी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा ने सभी को भगवान सूर्य और आरोग्य की देवी छठी मईया की उपासना के महान लोकपर्व छठ की शुभकामनाएं दीं।उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि छठपूजा करने से छठव्रतियों और उनके परिवार के सदस्यों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं और सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।उन्होंने कहा कि बिहार, पूर्वी उत्तरप्रदेश, झारखंड,बिहार से सटे हुए पश्चिम बंगाल के कई जिलों,पूरे हिंदुस्तान और दुनिया के सभी प्रमुख शहरों में छठ पर्व धूमधाम से मनाया जाता है।नेपाल,मॉरिशस, फिजी, सूरीनाम, वेस्टइंडीज,ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा आदि देशों में छठपर्व हर्षोल्लास और पारम्परिक तरीके से मनाया जाता है।यह भगवान सूर्य की उपासना और भक्ति का सबसे महान लोकपर्व है।दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद,गुरुग्राम, फरीदाबाद सहित एनसीआर के शहरों में लाखों श्रद्धालु इस महान पर्व को धूमधाम से मनाते हैं।उन्होंने बताया कि हमलोग डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर साक्षात देव सूर्य के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं और घर के बुजुर्गों को सम्मान देने का संदेश समाज को देते हैं।नदी, तालाब, जल में प्रवेश कर भगवान सूर्य की पूजा कर प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हैं।यह पर्व परिवार के सभी सदस्यों को एक साथ इकट्ठा कर सामाजिक एकता का संदेश देता है।अर्घ्य के उपरांत गोल्फसिटी, सेक्टर-75 के छठघाट पर भंडारा का आयोजन किया गया,जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु सम्मिलित हुए।इस अवसर पर अखिल भारतीय प्रवासी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा, डॉ. शशांक शेखर, राजीव त्यागी, मल्लिकेश्वर झा, आर. के. श्रीवास्तव,ओपी तिवारी, सुनील मिश्रा, किरण कुमार,मनीष यादव, गुलशन आनन्द, मनीष झा, विनोद कुमार, निशांत कुमार,ज्ञानेश मिश्रा, डॉ. भारतेंदु कुमार, वीकेखुराना,हर्ष कुमार,रोशन कुमार, संजय कुमार, डॉ. श्रीकांत, वीएन अग्रवाल, कृष्णा कुमार, जयदीप चौधरी,सुनील अग्रवाल,मिथिलेश झा,कुलदीप त्यागी, सहित सैकड़ों की संख्या में सेक्टरवासी व श्रद्धालु उपस्थित थे।
12,681 total views, 2 views today