चुनावी लहर बनाने बुलंदशहर में प्रियंका गांधी, प्रतिज्ञा सम्मेलन में नोएडा से भी पहुंचे कांग्रेस नेता
1 min readनोएडा, 14 नवम्बर।
नोएडा महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर के नेतृत्व में नोएडा से सेकडो कांग्रेस के पदाधिकारी अनूपशहर में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी के कांग्रेस पदाधिकारी प्रतिज्ञा सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुँचे।
इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष रामकुमार तंवर ने नोएडा महानगर कांग्रेस की तरफ़ से प्रियंका गांधी जी से संवाद करते हुआ कहा कि जो विश्वास आपने मुझे नोएडा कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने में दिखाया है मैं इस विश्वास को टूटने नही दूँगा और कांग्रेस पार्टी को ज़मीनी तौर पर मज़बूत करने का काम करूँगा । संवाद के दौरान प्रियंका गांधी जी से नॉएडा में हो रहे किसानों के धरने की भी जानकारी रामकुमार तंवर ने दी और किसानों के आंदोलन में शामिल होने के लिए आग्रह किया।प्रियंका गांधी जी ने विस्तार के साथ नॉएडा महानगर अध्यक्ष से संगठन के ऊपर वार्ता की ओर संगठन को ओर मज़बूत करने के लिए कहा।सम्मेलन में मुख्य रूप से हिस्सा लेने वालों में नॉएडा महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर,प्रदेश महासचिव मोनिंदर सूद वाल्मीकि,प्रदेश सचिव सुधीर पराशर,प्रदेश सचिव राजेन्द्र अवाना,चरण सिंह यादव,फिरे सिंह नागर,मुकेश यादव,अनिल यादव,प्रदेश अध्यक्ष युवा कांग्रेस ओमवीर यादव,जितेन्द्र अंबावत,दिनेश अवाना,अशोक शर्मा,ललित अवाना,गौतम अवाना,अभिषेक जैन,अमित जैन,गौरव खेंडेलवल,अनुपम ओबेरोय,तरुण भारद्वाज,शाहबुद्दिन,शोवींदेर अवाना,पुरशोतम,रिज़वान चौधरी,प्रमोद शर्मा,गीता शर्मा,सलोनी सोलंकी,रूबी चौहान,एसकेएस राना,रामकुमार शर्मा,हरेन्द्र शर्मा,रवि माथुर,इमरान शोबैर,राजकुमार मोनु,सोनू खारी,अमित यादव,तेजिंदर नागर,रमेश यादव,नरेश यादव,हरलीन बाज्वा,अमन भारद्वाज,अमन अली,नवीन यादव,नरेश झा,पूजा गुप्ता,ज्योति पाल,डॉक्टर सीमा,उदयवीर यादव,अशरफ़ खां,हरीश लोहिया,नरेन्द्र भाटी,योगेन्द्र भाटी,सचिन यादव जावेद खान सहित सेकडो कार्यकर्ता मोजूद रहे।
5,237 total views, 2 views today