नोएडा सेक्टर 34 में बाल दिवस पर बच्चो ने दी सीख, प्रदूषण से कैसे निपटें
1 min read
नोएडा, 14 नवम्बर।
रविवार को बी-3 अरावली अपार्टमेंट सेक्टर 34 की आरडब्ल्यूए ने बाल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया आरडब्ल्यूए अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि इस बार बाल दिवस पर वायु प्रदूषण से बचाव के तरीकों पर गोष्ठी कार्यक्रम रखा गया जिसमें बच्चों द्वारा वर्तमान में अत्यधिक वायु प्रदूषण की वजह से स्वास्थ्य आपातकाल की स्थिति से बचाव के तरीकों को चित्रकला,स्पीच,कहानी,गाने आदि माध्यम से सभी के सम्मुख रखा इसमें मुख्य बिंदु वर्क फ्रॉम होम से कार्य करने,ऑड-ईवन व्यवस्था को लागू करना, कार पुलिंग को बढ़ावा देना, अधिक प्रदूषण करने वाले कारखानों को कुछ समय के लिए बंद करना, कृत्रिम बारिश की व्यवस्था, पर्यावरण संरक्षण, भविष्य के लिए सीएनजी एवं इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को बढ़ावा देना आदि माध्यम से सभी को जागरूक किया गया इस दौरान आरडब्ल्यूए अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा महासचिव प्रदीप सिंह उपाध्यक्ष पदमा नायडू कोषाध्यक्ष आर पी प्रजापति सविता केदार,अजय रस्तोगी, ज्योतसनामयी आचार्य रणधीर कुमार सुरेश बन्ने एस के गोयनका आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
9,778 total views, 4 views today