नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा आपके द्वार में सेक्टर 22 पहुंचे नोएडा प्राधिकरण के अफसर, सुनी समस्याएं, दिया हल करने का आश्वासन

1 min read

 

नोएडा, 17 नवम्बर।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी, नौएडा रितु माहेश्वरी जी के निर्देशानुसार नौएडा प्राधिकरण द्वारा सैक्टरों / ग्रामों के उत्थान हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान “नौएडा आपके द्वार” कार्यक्रम को नौएडा के ग्रामवासियों / सैक्टरवासियों द्वारा अत्यन्त पसन्द किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 16.11.2021 को नौएडा प्राधिकरण के महाप्रबन्धक (सिविल) द्वारा सैक्टर-22 का निरीक्षण किया गया। ‘नौएडा आपके द्वार कार्यक्रम के द्वितीय चरण में महाप्रबन्धक (सिविल) द्वारा सैक्टर-22 का निरीक्षण कमशः सातवें स्थान पर किया गया है।

निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक (सिविल) के साथ उप महाप्रबन्धक (जल) एवं सम्बन्धित वर्क सर्किल, विद्युत / यांत्रिक खण्ड एवं जल खण्ड के वरिष्ठ प्रबन्धक, निदेशक (उद्यान), खण्ड-प्रथम एवं परियोजना अभियन्ता (जनस्वास्थ्य) भी उपस्थित थे। साथ ही सैक्टर-22, आर0डब्लू०ए० प्रतिनिधि एवं सैक्टर के विभिन्न निवासीगण भी निरीक्षण के दौरान उपस्थित थे।

निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया है कि सैक्टर-22 में सिविल, जल एवं विद्युत कार्यों से सम्बन्धित कुल धनराशि रु० 479.48 लाख के 13 कार्य पूर्ण कराये गये हैं, जल विभाग के कार्यों से सम्बन्धित कुल धनराशि रू0 41.60 लाख का 01 कार्य प्रगतिरत है तथा उद्यान, जल एवं सिविल कार्यों से सम्बन्धित कुल धनराशि रू0 542.67 लाख का 07 कार्य प्रस्तावित हैं। मै0 टाटा द्वारा सैक्टर-22 में 480 नग एल0ई०डी० लाईट तथा मै0 ई०ई०एस०एल० द्वारा 139 नग एल0ई०डी० लाईट, इस प्रकार कुल 619 नग एल0ई0डी0 लाईटें स्थापित की गई हैं। इसके अतिरिक्त 01 नग हाईमास्ट लाईट भी स्थापित की गई है, जोकि शत-प्रतिशत ऊर्जीकृत हैं। जिनसे सैक्टर रात्रि के समय जगमगा रहा है।

उल्लेखनीय है कि सैक्टर-22 के आर0डब्लू०ए० एवं ब्लॉक-ए से जे तक विभिन्न समितियों के प्रतिनिधि एवं सैक्टरवासियों द्वारा नौएडा प्राधिकरण द्वारा कराये जा रहे कार्यों पर प्रसन्नता व्यक्त की गई तथा प्राधिकरण के सिविल, जल एवं जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यों हेतु सैक्टरवासियों द्वारा प्रशंसा की गई। साथ ही प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैक्टर में सफाई कार्य हेतु अध्यक्ष, नागरिक सुरक्षा समिति रेजीडेंट्स वेलफेयर, आवासीय जन कल्याण समिति एवं रेजीडेंन्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन, सैक्टर-22, नौएडा द्वारा प्रशंसा पत्र भी दिया गया।

आर0डब्लू०ए० एवं ब्लॉक-ए से जे तक विभिन्न समितियों के प्रतिनिधि एवं सैक्टरवासियों द्वारा प्राधिकरण द्वारा सैक्टर के विकास हेतु कराये गये कार्यों की प्रशंसा के साथ-साथ कुछ नई मागें भी की गई, जिनका विवरण निम्नवत है:

जल-सीवर सम्बन्धी मांग

1. सीवर लाईन की सफाई नियमित रूप से करायी जाये तथा क्षतिग्रस्त सीवर ढक्कनों को बदला जाये।
2. सैक्टर-22 में गंगाजल का एक टैंक बनाया जाये

वि० / याँ० सम्बन्धी मांग

1. विद्युत पोलों पर अनाधिकृत रूप से वाई-फाई / टीवी आदि की केबिल लटकी हुई हैं, जिनको हटाया जाये।

2. जी-ब्लॉक के अन्दर, मनकामेश्वर मन्दिर, जे-ब्लॉक हरित पट्टी पार्क एवं डी, जी-ब्लॉक पार्क

में क्षतिग्रस्त बिजली के पोलों को बदला जाये।

3. जे-ब्लॉक में बने बारातघर के ग्राउण्ड एवं जी-ब्लॉक के अन्दर स्ट्रीट लाईट को ठीक कराया

जाये।

जन स्वास्थ्य सम्बन्धी मांग

1. सैक्टर-22 के बी-ब्लॉक की नालियों तथा एफ और जी-ब्लॉक की ग्रीन बेल्ट से सटे हुए बड़े नाले की सफाई करायी जाये।
2. सैक्टर में लावारिस कुत्तों तथा जानवरों की समस्या का समाधान कराया जाये। 3. सैक्टर के सभी पार्कों में डस्टबीन रखे जाये।

सिविल सम्बन्धी मांग

1. सैक्टर-22 के बी, ई, एफ, आई, जे-ब्लॉक की क्षतिग्रस्त आन्तरिक सड़कों की मरम्मत / इंटरलोकिंग टाईल्स तथा नालियों की मरम्मत कराते हुए नालियां कवर करायी जाये।

2. सैक्टर-22 के अन्दर बह रहे बड़े नाले को ढकने तथा उसकी मरम्मत करायी जाये।

3. सैक्टर के अन्दर आन्तरिक नालियां बनाई गई जो अनाधिकृत रैम्प निर्माण होने के कारण नालियों को मुख्य नाले से नहीं जोड़ा गया है, इन नालियों को मुख्य नाले से जोड़ा जाये।

4. सैक्टर-22 के ई-जी, एच ब्लॉक की मेन रोड पर लगने वाली ठेलियों को हटाया जाये।

5. जी-ब्लॉक, मनकामेश्वर मन्दिर की चारदीवारी तथा ग्रिल की मरम्मत करायी जाये।
6. सैक्टर में दिशा सूचक बोर्ड लगाये जायें।

7. शिव मंदिर के पास सड़क पर लगे हुए होर्डिंग बोर्ड को हटाया जाये तथा मंदिर के सामने जाने वाले रास्ते को खुलवाया जाये।

8. जे-173ए के दुकानदार द्वारा दुकान आगे बढ़ाकर लगा ली जाती है, को हटवाया जाये।

9. एफ-ब्लॉक बरातघर में बने कमरो की छत की सीपेज को ठीक कराया जाये।

10. सैक्टर-22, जे-ब्लॉक में सुनियोजित प्लानिंग के तहत दुकानें आवंटित करायी जाये।

11. दुकान सं० जे-183ए के स्वामी द्वारा ऑनलाइन खाना बनाने वाले को किराये पर दी गई है, के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाये।

उद्यान सम्बन्धी मांग

1. सैक्टर-22 के बी-ब्लॉक के दोनों पार्क तथा पार्को के दोनों ओर लगे हुए पेड़ों की कटाई-छटाई करायी जाये।

2. सैक्टर-22 के एफ-ब्लॉक के बड़े-बड़े पेड़ों की कटाई-छटाई तथा पार्क में फुटपाथ बनाया जाये।

3. सैक्टर- 22, जी-ब्लॉक के बड़े पार्क में लगे हुए सबमर्सिबल पम्प की मरम्मत करायी जाये।
4. सैक्टर के पार्कों की सफाई / रख-रखाव सम्बन्धी कार्य तथा टूटी हुई ग्रिल की मरम्मत व ग्रिल पर पेंट करायी जाये।

5. ई-ब्लॉक, सैक्टर-22 में खाली भूखण्ड को प्राधिकरण ने पार्क घोषित किया गया. इस भूखण्ड पर पार्क बनाया जाये।
सैक्टर-22 के निरीक्षण के दौरान कुल 23 मांगें प्राप्त हुई, जिनका संक्षिप्त विवरण निम्नानुसार है:

1. जल / सीवर से प्राप्त – 2 मांग

2. वि / याँ (खण्ड-द्वितीय) से प्राप्त – 3 मांग

3. जनस्वास्थ्य से प्राप्त – 3 मांग

4. सिविल (व०स०- पंचम) से प्राप्त – 11 मांग

5. उद्यान से प्राप्त – 5 मांग

कुल प्राप्त- 23 मांग

महाप्रबन्धक (सिविल) की उपस्थिति में नियमित रूप से निरीक्षण किये जाने के फलस्वरुप सैक्टर से कम मात्रा में शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिसका मुख्य कारण यह है कि प्राधिकरण के कर्मचारी एवं अधिकारी सैक्टर / ग्राम में उपस्थित होकर सैक्टरों / ग्रामों की समस्याओं का निराकरण करा रहे हैं, जिससे सैक्टरवासियों को अत्यन्त सुविधा मिल रही है तथा सैक्टरवासी काफी प्रसन्न हैं।

 2,310 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.