नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर 8 को पकड़ा, गैंग लीडर फरार, यूएस में भारतीय मूल के लोगों को ऑनलाइन ठगी कर बनाते थे शिकार

1 min read

 

नोएडा, 17 नवम्बर।

थाना सेक्टर-58 पुलिस द्वारा, यूएसए के नागरिकों को ड्रग कार्टेल्स में फंसाने की बात से धमकाकर व सोशल सिक्योरिटी के नाम पर गूगल गिफ्ट कार्ड लेकर धोखाधडी व ऑन लाईन ठगी का शिकार बनाने वाले फर्जी सैन्टा क्लारा सिटी केलीफोर्निया गैंग का पर्दाफाश, कब्जे से 10 कम्पयूटर (सीपीयू,मोनिटर,माऊस,कैबिल), 01 लैपटाप, 01 प्रिन्टर, 10 हैडफोन, 01 राऊटर, 04 हार्डडिस्क, 16 रैम, 01 कैबिल टेस्टर, 99 लैटर पैड एपीटेक्नोमार्ट प्रा0लि0, 41 डोक्यूमेन्ट, 06 मोबाईल फोन विभिन्न कम्पनियों के बरामद किये गए हैं। इनका गैंग लीडर विनोद लखेरा फरार हो गया है।

पुलिस मीडिया सेल के अनुसार दिनांक 17.11.2021 को थाना सेक्टर-58 पुलिस द्वारा, यूएसए के नागरिको को ड्रग कार्टेल्स में फंसाने की बात से धमकाकर व सोशल सिक्योरिटी के नाम पर गूगल गिफ्ट कार्ड लेकर धोखाधडी व ऑन लाईन ठगी का शिकार बनाने वाले फर्जी सैन्टा क्लारा सिटी केलीफोर्निया गैंग के 08 अभियुक्तो 1.सुमित त्यागी पुत्र योगेन्द्र कुमार त्यागी फर्जी नाम रिक ऐलीन फ्रोम कैलीफोरनिया सैन्टा क्लारा सिटी 2.अरुण चौहान पुत्र धर्मपाल सिंह फर्जी नाम पता जैक फ्रोम कैलीफोरनिया सैन्टा क्लारा सिटी 3.विशाल तोंमर पुत्र राजेश तोमर फर्जी नाम पता हैनरी फ्रोम कैलीफोरनिया सैन्टा क्लारा सिटी 4. राहत अली पुत्र ताहिर अली फर्जी नाम पता विलसन फ्रोम कैलीफोरनिया सैन्टा क्लारा सिटी 5.केशव त्यागी पुत्र राजपाल फर्जी नाम पता जोन फ्रोम कैलीफोरनिया सैन्टा क्लारा सिटी 6. सुनील वर्मा पुत्र बिहारीलाल वर्मा फर्जी नाम व पता डेविड वाटसन फ्रोम कैलीफोरनिया सैन्टा क्लारा सिटी 7. प्रशान्त लखेरा पुत्र रामसेल लखेरा फर्जी नाम पता रोबर्ट फ्रोम कैलीफोरनिया सैन्टा क्लारा सिटी 8.सतेन्द्र लखेरा पुत्र रामसेल लखेरा फर्जी नाम पता डेविस फ्रोम कैलीफोरनिया सैन्टा क्लारा सिटी को आईथम टावर सेक्टर-62, नोएडा से गिरफ्तार किया गया है, कब्जे से 10 कम्पयूटर (सीपीयू,मोनिटर,माऊस,कैबिल), 01 लैपटाप, 01 प्रिन्टर, 10 हैडफोन, 01 राऊटर, 04 हार्डडिस्क, 16 रैम, 01 कैबिल टेस्टर, 99 लैटर पैड एपीटेक्नोमार्ट प्रा0लि0, 41 डोक्यूमेन्ट, 06 मोबाईल फोन विभिन्न कम्पनियों के बरामद हुए है।

विवरण
गौतमबुद्धनगर पुलिस मीडिया सेल के अनुसार पुलिस पूछताछ पर पकड़े गए लोगों ने बताया कि यह कॉल सेन्टर फर्जी तरीके से हम लोग रात में चलाते है तथा यूएसए के नागरिकों को इन्टरनेट कांलिंग करके अमेरिकियों को सोशल सिक्योरिटी के नाम पर धमकाते है तथा उन लोगो को बताते है कि हमे अमेरिकी कानूनी एजेंसियो द्वारा आपके बैंक खातो की डिटेल्स मिल गयी है आपके द्वारा मैक्सिको व कोलम्बिया में ड्रग कार्टेल्स से लेनदेन हुआ है हम लोग उन लोगो से कुछ ले देकर मामला रफा दफा करने की कहते है जिनके एवज में हम लोग उनसे गूगल गिफ्ट कार्ड ले लेते है तथा उन गिफ्ट कार्डो को Pixfulonline site पर जाकर उन्हे Buyer के माध्यम से अपना आधार, पैन कार्ड वैरीफाई कराकर आनलाईन ट्रैडिंग कर अपने Pixfulaccount में भारतीय मुद्रा ट्रांसफर करा लेते है तथा अभियुक्त राहत अली ने बताया की हम लोग कम्पयूटर सर्विस के नाम स यूएसए के लोगो को बेवकूफ बनाकर उनके कम्पयूटर में ऐनीडेस्क, एल्ट्रा व्यूअर आदि सोफ्टवेयर इंस्टॉल कराके उनके कम्पयूटर को अपने कम्पयूटर पर रिमोट कन्ट्रोल पर ले लेते है तथा सर्विस के नाम पर उनसे ।Amazon,eBay,PayPal जोकि U.S.A के वालेट है जैसे कि भारत में फोन-पे, गूगल-पे, पेटीएम आदि, इन यू0एस0ए0 वालेट के द्वारा हजारो डॉलर ठग लेते है तथा डॉलर का भुगतान Pixful O Hello USA पोर्टल पर जाकर डॉलरो को भारतीय मुद्रा में परिवर्तित कर अपने फर्जी खातो में ले लेते है, पूछताछ पर यह भी ज्ञात हुआ है कि सभी लोगो का बोस विनोद लखेरा पुत्र अमृत लाल निवासी जगाहत चौकी के पास वार्ड नं0- 13 जिला पन्ना मध्य प्रदेश है तथा उसका फर्जी नाम माईकल है वही इस कम्पनी AP TECHNOPART PVT LTD । का संचालक है।

पूछताछ में कुछ बाते प्रकाश में आयी है जो निम्न प्रकार है।

1. अभियुक्तो ने बताया कि यह कॉल सेन्टर हम लोेग रात्रि में ही चलाते है।
2. कुछ डाटाबेस ऐसा भी मिला है जिसमें पाया कि ये लोग ज्यादातर भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिकों के साथ उक्त अपराध कारित करते है।
3. इनकी एक दिन की कमाई लगभग 3-4 हजार यू0एस0 डॉलर है जोकि भारतीय मुद्रा का लगभग 2.5 से 3 लाख रूपये होता है।
4. इनका सरगना मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में बैठकर उक्त कॉल सेन्टर को संचालित करता है तथ कभी-कभी नोएडा के ऑफिस में आकर विजिट करता है।
5. इनके वेन्डर्स ई-मेल ब्लास्टिंग के जरिये इनसे जुडते है तथा इनका टॉल फ्री नम्बर 8446788343 है।
6. पेेमेन्ट का तरीका ये लोग Amazon, Ebay, Paypal जोकि यूएसए के वालेट है जैसे कि भारत में फोन-पे, गूगल-पे, पेटीएम आदि, इन यू0एस0ए0 वालेट के द्वारा ठगे हुये हजारो डॉलर तथा डॉलर का भुगतान Pixful व Zello USA पोर्टल पर जाकर यू0एस0ए0 डॉलरो को भारतीय मुद्रा में परिवर्तित कर अपने फर्जी खातो में ले लेते है।

अभियुक्तों का विवरण-

1. सुमित त्यागी पुत्र योगेन्द्र कुमार त्यागी निवासी मकान नं0- 40 गली नं0- 02 राहुल विहार थाना विजयनगर जनपद गाजियाबाद मूल पता गांव कैली थाना खरखौदा जनपद मेरठ बताया तथा फर्जी नाम रिक ऐलीन फ्रोम कैलीफोरनिया सैन्टा क्लारा सिटी यूएसए
2. अरुण चौहान पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी उपरोक्त मूल पता गांव अलीपुर थाना बहादुरगढ जनपद हापुड तथा फर्जी नाम पता जैक फ्रोम कैलीफोरनिया सैन्टा क्लारा सिटी यूएसए।
3. विशाल तोंमर पुत्र राजेश तोमर निवासी मकान नं0- 121 सैक्टर 37 थाना सैक्टर 39 नोएडा गौतमबुद्धनगर मूलपता कस्बा व थाना निधौली कला जनपद ऐटा व फर्जी नाम पता हैनरी फ्रोम कैलीफोरनिया सैन्टा क्लारा सिटी यूएसए।
4. राहत अली पुत्र ताहिर अली निवासी मकान नं0-40 राहुल विहार गली नं0-02 थाना विजयनगर जनपद गाजियाबाद मूलपता गांव सैंथल थाना हाफिज गंज जनपद बरैली व फर्जी नाम पता विलसन फ्रोम कैलीफोरनिया सैन्टा क्लारा सिटी यूएसए
5. केशव त्यागी पुत्र राजपाल त्यार्गी निवासी राहुल विहार उपरोक्त मूल पता गांव बाडम थाना रोहटा जनपद मेरठ व फर्जी नाम पता जोन फ्रोम कैलीफोरनिया सैन्टा क्लारा सिटी यूएसए।
6. सुनील वर्मा पुत्र बिहारीलाल वर्मा निवासी राहुल विहार उपरोक्त मूल पता जगाहत चौकी के पास वार्ड नं0- 13 थाना सदर कोतवाली जिला पन्ना मध्यप्रदेश फर्जी नाम व पता डेविड वाटसन फ्रोम कैलीफोरनिया सैन्टा क्लारा सिटी यूएसए
7. प्रशान्त लखेरा पुत्र रामसेल लखेरा निवासी राहुल विहार उपरोकत मूल पता ग्राम बन्धूर थाना सलेहा जनपद पन्ना मध्यप्रदेश फर्जी नाम पता रोबर्ट फ्रोम कैलीफोरनिया सैन्टा क्लारा सिटी यूएसए
8. सतेन्द्र लखेरा पुत्र रामसेल लखेरा उम्र करीब 26 वर्ष निवासी उपरोक्त फर्जी नाम पता डेविस फ्रोम कैलीफोरनिया सैन्टा क्लारा सिटी यूएसए।

पंजीकृत अभियोग का विवरण
मु0अ0सं0-912/21 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि व 66 आईटी एक्ट थाना सै0 58, नोएडा

वांछित अभियुक्त का विवरण
विनोद लखेरा पुत्र अमृत लाल निवासी जगाहत चौकी के पास वार्ड नं0-13 जिला पन्ना म0प्र0

बरामदगी का विवण
1. 10 कम्पयूटर (सीपीयू,मोनिटर,माऊस,कैबिल)
2. 01 लैपटाप
3. 01 प्रिन्टर
4. 10 हैडफोन
5. 01 राऊटर
6. 04 हार्डडिस्क
7. 16 रैम
8. 01 कैबिल टेस्टर
9. 99 लैटर पैड एपी टेक्नोमार्ट प्रा0लि0
10. 41 डॉक्यूमेंट
11. 06 मोबाईल फोन विभिन्न कम्पनियो के

 1,664 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.