पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देश पर 35 टीमों ने की जिले के 241 हिस्ट्रीशीटर की जांच, 53 लापता मिले, जांच शुरू
1 min read
-पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत डीसीपी सेंट्रल नोएडा के नेतृत्व में एडीसीपी सेंट्रल/अपराध द्वारा सेन्ट्रल नोएडा जोन के सभी थाना क्षेत्रों में हिस्ट्रीशीटरों की गतिविधियों की समीक्षा/सत्यापन हेतु अभियान चलाया
–
गौतमबुद्धनगर, 21 नवम्बर।
प्रधानमंत्री के नोएडा भ्रमण व आगामी चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर आलोक सिंह द्वारा सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बीते दिनों मीटिंग कर सुरक्षा व्यवस्थाओं व अन्य प्रबन्धों को लेकर दिशा निर्देश दिए गए थे जिसमें हिस्ट्रीशीटर के सत्यापन कराने के सम्बंध में सम्बन्धित को निर्देशित किया गया था।
पुलिस कमिश्नर द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुपालन में दिनांक 20.11.2021 की रात्रि में पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल नोएडा के नेतृत्व में अपर पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल द्वारा सेन्ट्रल नोएडा जोन के थाना फेस 2, बादलपुर, फेस 3, ईकोटैक 3, सूरजपुर, बिसरख के अन्तर्गत हिस्ट्रीशीटरों की गतिविधियों की समीक्षा/सत्यापन का अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान सेन्ट्रल नोएडा, कार्यक्षेत्रान्तर्गत कुल 241 हिस्ट्रीशीटर(दुराचारी) जिसमें थाना स्तर पर 35 टीमों द्वारा 225 हिस्ट्रीशीटर को चैक किया गया, जिनमें से चैकिंग के दौरान 144 हिस्ट्रीशीटर उपस्थित/शान्त, 36 हिस्ट्रीशीटर जेल में, 37 हिस्ट्रीशीटर लापता एवं 08 हिस्ट्रीशीटर की मृत्यू होना पाया गया। शेष 16 लापता हिस्ट्रीशीटर के सम्बन्ध में टीमें अलग से जांच करेंगी।
3,402 total views, 2 views today