प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के आगमन पर 25 नवम्बर को मनेगा जेवर उत्सव, 20 हजार जेवर वासी करेंगे अगवानी
1 min readगौतमबुद्धनगर, 21 नवम्बर।
25 नवंबर 2021 को मनाया जाएगा जेवर उत्सव, जैसे अयोध्या में दीपोत्सव मनाया गया था उसी तरीके से जेवर एयरपोर्ट के शिलान्यास कार्यक्रम को जेवर के लोग जेवर उत्सव के रूप में मनाएंगे।
जावली ऋषि की तपोभूमि जेवर से 20 हजार लोग देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री की अगवानी करने पहुंचेंगे। रविवार को जेवर स्थित परशुराम धर्मशाला में जेवर नगर के सैकड़ों लोग जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह की अपील सुनने आए और उन्होंने वायदा किया कि हजारों की तादात में देश के प्रधानमंत्री का स्वागत जेवर के लोग करेंगे। जेवर के लोगों ने बताया कि कितनी बड़ी सौगात लेकर दो महान हस्तियां हमारे जेवर की सरजमी पर आ रहे हैं तो हम सभी लोग एक त्योहार की तरह इस पर्व को मनाएंगे और अपने नेताओं की अगवानी करेंगे।
आज के इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी गौतमबुद्धनगर के महामंत्री योगेश चौधरी, पूर्व उपाध्यक्ष और महामंत्री सुशील शर्मा, नीरज गोयल, मोनू गर्ग व नगर के अन्य कई संभ्रांत लोग मौजूद रहे।
6,730 total views, 2 views today