एनएसयूआई के नोएडा महानगर अध्यक्ष नवीन यादव का पीजी कॉलेज में स्वागत
1 min read
नोएडा, 22 नवम्बर।
सोमवार को नवनियुक्त एन॰एस॰यू॰आई॰ नॉएडा महानगर अध्यक्ष नवीन यादव का सेक्टर 39 स्थित राजकीय डिग्री कॉलेज में छात्रों द्वारा भव्य स्वागत हुआ।
नवीन ने बताया कि देश में नौजवानों को पकोड़े तलने की सलाह देने वाली सरकार को उखाड़ फेंकना है। आज प्रदेश में बेरोज़गारी चरम सीमा पर है और जब भी छात्र अपनी समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन करते है सरकार उनकी आवाज़ को पुलिस की लाठी तले दबाने का प्रयास करती है। यदि छात्रों की समस्याओं को उठाने का काम कोई कर रहा है तो वह सिर्फ़ आ० प्रियंका गांधी जी व कांग्रेस पार्टी है। प्रियंका जी द्वारा हाल ही में छात्राओं के लिए स्कूटी और स्मॉर्ट फ़ोन देने की प्रतिज्ञा बेहद सराहनीय है।
स्वागत समारोह के पश्चात उन्होंने डिग्री कालेज के प्रिन्सिपल श्री राजीव गुप्ता से मुलाक़ात पर छात्रों को दाख़िले में आरही समस्याओं से अवगत कराया।
इस मौक़े पर ज़िलाध्यक्ष राजकुमार, नीरज यादव, अंकित, यश शर्मा, निशांत यादव, मोहित यादव, अमन कुमार सोनू कुमार, मनीष यादव, टीटू यादव, आशीष, ललित, सचिन, मयंक, रोहित, रोनक आदि छात्र मौजूद रहे।
6,763 total views, 4 views today