नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा स्टेडियम में सम्पन्न हुआ स्वच्छता नायक सम्मान समारोह, देश मे नम्बर वन का संकल्प लिया

1 min read

नोएडा, 22 नवम्बर।

नौएडा प्राधिकरण द्वारा सोमवार को स्वच्छता नायक सम्मान समारोह का आयोजन रामलीला मैदान सैक्टर-21ए नौएडा स्टेडियम में किया गया। यह कार्यक्रम नौएडा को आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में 03 से 10 लाख की आबादी वाली श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए सबसे स्वच्छ शहर (CLEANEST CITY AWARD) एवं गार्वेज फ्री सिटी में 5 स्टार रैंकिंग प्रदान किये जाने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती रितु माहेश्वरी (IAS), अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री प्रवीण मिश्र (IAS), विभिन्न अधिकारीगणों, सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों एवं अन्य गणमान्य अतिथियों को पुष्प देकर स्वागत के साथ हुई।

स्वागत समारोह के उपरान्त स्वच्छता नायक एवं नायिकाओं को नौएडा को स्वच्छ बनाने में उनके विशेष योगदान की सरहना करते हुए नगद राशि व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में स्वच्छता नायक संगठनों (अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ एवं अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस) के प्रतिनिधियों द्वारा नौएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को बधाई देते हुए स्वच्छता में अपना नियमित योगदान देने के लिए प्रतिबद्धता जताई गई।

नौएडा एम्पलाइज एसोसियेशन के अध्यक्ष श्री कुशलपाल सिंह, फोनरवा के अध्यक्ष श्री योगेन्द्र शर्मा, नौएडा इन्टरप्रीन्योर एसोसियेशन के अध्यक्ष श्री विपिन मल्हन, नौएडा अपेरल एक्सपोर्ट क्लस्टर के श्री ललित ठकुराल, HCL Foundation के डायरेक्टर श्री आलोक वर्मा, NOFAA अध्यक्ष श्री राजीवा सिंह एवं NOVRA के श्री रंजन तोमर द्वारा बधाई संदेश ज्ञापित करते हुए नौएडा प्राधिकरण को स्वच्छ भारत मिशन में और अधिक जोर शोर से सहयोग देने एवं आमजन को इस अभियान में और जोड़ने पर बल दिया गया।

अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री प्रवीण मिश्र ने अपने उद्बोधन में बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण में नौएडा ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती रितु माहेश्वरी के नेतृत्व में स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में 03 से 10 लाख की आबादी वाली श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए सबसे स्वच्छ शहर (CLEANEST CITY AWARD) कर बड़ी सफलता हासिल की है। किन्तु सभी श्रेणियों में नौएडा अभी भी 11 स्थान पर ही पहुॅचा है। इसलिए अब नौएडा को पूरे भारत में सभी श्रेणियों में स्वच्छता में नम्बर 01 बनाने की सभी कर्मचारियों पर एक बड़ी जिम्मेदारी है। अतः अब सभी कर्मचारी नौएडा को स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग दिलाने के लिए प्रतिबद्ध होकर सफाई का कार्य निरन्तर जारी रखेंगे।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती रितु माहेश्वरी ने सभा को संबोधित करते हुए इस महत्वपूर्ण दिवस एवं उपलब्धि के लिए जन स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारियों एजेंसियों के साथ-साथ, सिविल विभाग, उद्यान विभाग, विद्युत एवं यांत्रिक विभाग एवं जल विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शुभकामनाएँ दी एवं उनके योगदान की सराहना की।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने अपने उद्बोधन में बताया कि नौएडा एक विकसित, संसाधनों से युक्त आधुनिक शहर है जिसमें निरंतर स्वच्छता सम्बन्धित कार्यों को महत्वता देते हुए इसे एक मॉडल के रूप में विकसित किये जाने का कार्य किया जा रहा है।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने इस अभियान में सभी कर्मचारियों के निरंतर कार्य की सराहना करते हुए रू0 1100.00 प्रति कर्मचारी की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की और उन्हें आगे भी नौएडा की स्वच्छता में अपना पूर्ण योगदान देने की अपील भी की।

– नालों की सफाई में कार्यरत स्वच्छता कर्मियों को सुरक्षा किट जिसमें रबर ग्लब्स, गम्बूट, ड्रेस, हेलमेट आदि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराये जायेंगे।

– विभिन्न सैक्टरों एवं ग्रामों में तैनात सुपरवाइजरों को प्राथमिक उपचार किट प्रदान की जायेंगी जिससे छोटी-मोटी दुर्घटना / सामान्य दर्द, बुखार की स्थिति में कर्मचारियों को यथाशीघ्र प्राथमिक उपचार दिया जा सके।

-कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु ESI में रजिस्टर्ड अस्पतालों के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प लगवाये जायेंगे।

-सफाई कर्मचारियों को नये पी0पी0ई० किट, सफाई यंत्रों की उपलब्धता सुनिश्चित कर उचित ट्रेनिंग कार्यक्रम HCL Foundation एवं अन्य संस्थानों के सहयोग से किये जायेंगे।

-सफाई कर्मचारियों हेतु बैंकिंग कार्य, स्वास्थ्य सुविधाओं आदि हेतु विशेष स्वच्छता सुविधा केन्द्र प्रत्येक वर्क सर्किल में बनाये जायेंगे।

-मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया ने आमजन के व्यवहार परिवर्तन एवं सीवर सम्बन्धित समस्याओं पर विशेष ध्यान देने का आवाह्न किया।

-मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने कहा कि नौएडा एक हाईराईज सोसाईटियों, आर0डब्लू०ए०. ग्रामों से युक्त शहर है। अतः सभी घरों से सेग्रीगेटेड कूड़ा एकत्रित करने, समय-समय पर स्वच्छता सम्बन्धित गतिविधियों को आयोजित किये जाने, जन समस्याओं को प्रस्तुत करने एवं सफाई व्यवस्था को सुदृढ करने में फोनरवा, NOFAA एवं NOVRA आदि सामाजिक संगठनों से विशेष अपेक्षा की गई।

-नौएडा में बड़ी संख्या में उद्योगों की स्थापना की गई है। अतः सी०एस०आर० फण्ड का स्वच्छता सम्बन्धित गतिविधियों में सदुपयोग, स्वच्छता सम्बन्धी उद्यम नवाचार करने तथा कूड़े के वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण में नौएडा इन्टरप्रीन्योर ऐसोसियेशन एवं नौएडा अपेरल एक्सपोर्ट क्लस्टर जैसे औद्योगिक संगठनों की विशेष भूमिका है। इसके साथ ही HCL फाउण्डेशन से नौएडा के ICCC के सुदृढीकरण, स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत Liquid Waste एवं सफाई मित्रों के लिए विशेष Campaigns का संचालन की अपेक्षा की गई।

-इस दौरान सभी बल्क वेस्ट जनरेटर्स को सॉलिड वेस्ट मैनेजमैन्ट रूल्स 2016 के अंतर्गत अपने गीले कचरे का स्रोत पर ही निस्तारण हेतु अपील की गई।

-नौएडा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को श्रेष्ठ रैंक प्राप्त शहरों (जैसे इंदौर, सुरत, विजयवाड़ा आदि) में वहाँ के सफाई व्यवस्था से सीख लेने के लिए Exposure Visit भी कराया जायेगा।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने बताया कि नौएडा निरंतर स्वच्छ सर्वेक्षण में उच्चत्तर रैंक प्राप्त कर रहा है जिसे बनाये रखने के साथ साथ इन्दौर की तरह उच्चत्तम (सर्वश्रेष्ठ) तक पहुँचने की क्षमता है। अतः सभी को स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में नौएडा को पूरे भारत में नम्बर 01 बनाने में अपना विशिष्ट योगदान देना होगा।

कार्यक्रम का समापन वरिष्ठ परियोजना अभियन्ता श्री एस०सी० मिश्रा द्वारा सभी को स्वच्छता शपथ दिलाते हुए किया गया। कार्यक्रम के दौरान वित्त नियंत्रक श्री सुधीर सिंह, मुख्य महाप्रबन्धक श्री राजीव त्यागी, विशेष कार्याधिकारी श्री इन्दुप्रकाश सिंह, विशेष कार्याधिकारी डॉ० अविनाश त्रिपाठी, महाप्रबन्धक श्री पी०के० कौशिक, परियोजना अभियन्ता ( जन स्वा० ) – प्रथम श्री विजय रावल, परियोजना अभियन्ता (जन स्वा० ) – द्वितीय श्री आर०के० शर्मा, सहा० परियोजना अभियन्ता ( जन स्वा० ) – प्रथम श्री गौरव बंसल, सहा० परियोजना अभियन्ता (जन स्वा० ) द्वितीय श्री ए० पी० वर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।

 9,008 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.