नोएडा खबर

खबर सच के साथ

आम आदमी पार्टी किसानों के समर्थन में,कहा योगी नोएडा में ही किसानों से बातचीत कर समस्या हल करें

1 min read

 

 

-जिले के सांसद व विधायक किसानों को गुमराह करना बंद करे:भूपेंद्र जादौन

गौतमबुद्धनगर, 23 नवम्बर।

आम आदमी पार्टी गौतमबुद्ध नगर के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने मंगलवार को सेक्टर 29 नोएडा स्थित प्रेस क्लब में पत्रकारों को संबोधित किया जिसमे गौतम बुध नगर के नोएडा ,ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण से प्रभावित एवं पीड़ित किसानों की समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा की। भूपेंद्र जादौन ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी पूरे गौतमबुध नगर के किसानों के साथ है आम आदमी पार्टी पूरे जिले के किसानों की जो मुख्य मांगे 64 परसेंट बढ़ा हुआ मुआवजा, 5% के भूखंड आबादी जहां है जैसी है को छोड़ने की मांग 1976 से 1997 तक के बचे हुए किसानों को भूखंड देने की मांग गांव में नक्शा नीति ना लागू करने की मांग का समर्थन करती है। अगर जिले के किसानों पर कोई भी दिक्कत आती है तो आम आदमी पार्टी सबसे पहले किसानों के साथ खड़ी होगी पहले भी खड़ी रही है कल किसानों के सामने नोएडा विधायक जी ने बहुत लच्छेदार भाषण देकर उनको खुश करने का प्रयास किया था किंतु विधायक जी का कॉन्फिडेंस देखकर लग रहा था कि जैसे प्रधानमंत्री जी जब किसी भी चीज को झूठ बोलते हैं तो बड़े कॉन्फिडेंस से बोलते हैं यही कल हमारे नोएडा विधायक जी की बॉडी लैंग्वेज थी आम आदमी पार्टी विधायक जी के 5 साल में जनता के साथ किए गए वादों को जब देखती है तो पता चलता है कि वह सब जुमला था।जिले के सभी जन-प्रतिनिधियों ने किसानों को धोखा दिया है। श्री जादौन ने आगे तीनो विधान सभाओं वार विस्तार से चर्चा के दौरान जानकारी दी कि

जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए 6 गांव के 3000 परिवारों को विस्थापित किया गया है विस्थापन के दौरान जिन लोगों ने सालों पुराने गांव को अपनी आंखों के सामने जमीदोज होते हुए देखा है जहां वह पैदा हुए पले- बढ़े हुए अब उनको एक ऐसी जगह पर जंगल में बसा दिया गया है जहां उनका जीवन नर्क बना हुआ ।विस्थापित परिवारों के विकास की जो शासन प्रशासन द्वारा झूठी तस्वीरें दिखाई जा रही है प्रचारित की जा रही है वह हकीकत से बिल्कुल अलग है वहां मौके पर हमारे लोग पीड़ित परिवारों से मिले तो वहां देखा कि वहां लोगों के पास मकान नहीं है टेंट में रह रहे हैं बिजली के कनेक्शन नहीं है सीवर नहीं है स्कूल नहीं है अस्पताल नहीं है श्मशान नहीं है कब्रिस्तान नहीं है आम आदमी पार्टी जेवर एयरपोर्ट का स्वागत करती है हम इसके विरोध में नहीं है किंतु क्या जो तस्वीर शासन प्रशासन व प्राधिकरण के द्वारा दिखाई जा रही है वह सच है बिल्कुल भी नहीं विस्थापित किसानों से प्राधिकरण और एयरपोर्ट अथॉरिटी ने करार किया था कि प्रत्येक परिवार को नौकरी दी जाएगी और जो नौकरी नहीं करना चाहते उनको ₹5,50,000 मुआवजा दिया जाएगा कुछ लोगों ने ₹5,50000 मुआवजा नौकरी के बदले में ले लिया है कुछ को प्राधिकरण ने अभी दिया नहीं है वह लोग भुखमरी की कगार में है हैं प्राधिकरण से जिन लोगों ने नौकरी मांगी है उनको नौकरी कब मिलेगी क्योंकि अभी एयरपोर्ट को बनने में 2 साल लगे 4 साल लगे 5 साल लगे क्या तब तक वह युवा बेरोजगार रहेंगे वह अपना परिवार कैसे चलाएंगे आम आदमी पार्टी मांग करती है कि जिन लोगों को एयरपोर्ट में नौकरी देने का वादा किया गया है उनको प्रति महीने ₹15000 बेरोजगारी भत्ता दिया जाए और जेवर बांगर में बसाये गए सभी परिवारों को बिजली के कनेक्शन उनके प्लॉट की रजिस्ट्री और स्कूल अस्पताल बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं दी जाए

दादरी विधानसभा में एनटीपीसी एरिया के 23 गांवों के लोग पिछले कई महीनों से किसान उत्थान सेवा समिति के बैनर तले समान मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं उनके पास शासन-प्रशासन एनटीपीसी के अधिकारी और स्थानीय विधायक पहुंचकर समय-समय पर उनसे झूठे वादे करते हैं और उनकी जो मांगे है उस पर ध्यान न देकर उनकी मांगों को बार-बार दरकिनार किया जा रहा है आम आदमी पार्टी एनटीपीसी एरिया के पीड़ित किसानों की जो जायज मांगे है जो राज्य सरकार द्वारा शक्ल देखकर लोगों के साथ भेदभाव किया गया था आम आदमी पार्टी इसका विरोध करती है और उन किसानों को जिनको 1985, 1987 व 1989 में जिनकी जमीन अधिग्रहण की थी और उनको ₹2 , ₹4 ,₹6 व ₹8 का मुआवजा दिया था लेकिन वहीं कुछ लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए ₹50 का मुआवजा दिया था तो इस भेदभाव का आम आदमी पार्टी विरोध करती है और किसानों की इस समान मुआवजा की मांग का समर्थन करती है

नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ नोएडा के 81 गांवों के किसान पिछले 3 महीने से प्रदर्शन व धरने पर बैठे हुए हैं पिछले साल भी यह लोग धरने पर बैठे थे। इनकी जो मांग थी उन मांगों को लेकर यहां के प्राधिकरण के पदाधिकारियों ने भाजपा के सांसद और विधायक ने आश्वासन दिया था कि हम लोग आपकी समस्याओं का समर्थन करते हैं और इनका जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया था जब पिछले साल योगी आदित्यनाथ जिले में आए थे तो यहां के सांसद यहां के माननीय विधायक और बीजेपी के बड़े-बड़े नेताओं ने मुख्यमंत्री जी की तथाकथित किसानो से वार्ता कराई थी जो तथाकथित किसान थे उसमें कुछ बीजेपी के और कुछ समाजवादी पार्टी के नेता थे आम आदमी पार्टी दावे के साथ कहती है कि समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी दोनों यहां के किसानों के विरोधी हैं आम आदमी पार्टी विधायक के कामों को लेकर जनता के बीच जाएगी और उनके द्वारा पिछले काफी लंबे समय से किसानों को गुमराह किया जा रहा है सिर्फ मीटिंग के नाम पर किसानों को लॉलीपॉप मिलता है कोई काम विधायक द्वारा नहीं किया जा रहा है अगर आम आदमी पार्टी का विधायक नोएडा क्षेत्र से चुनकर गया तो निश्चित रूप से 1 हफ्ते के अंदर हम किसानों की सभी समस्याओं का समाधान करेंगे और नोएडा को एक बेहतर शहर बनाने पर बनाने का काम करेंगे ।

जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने बताया कि प्रेसवार्ता में नोएडा प्रभारी पंकज अवाना,जेवर प्रभारी पूनम सिंह व दादरी प्रभारी संजय राणा और जेवर विधानसभा अध्यक्ष मुकेश प्रधान व नोएडा विधानसभा अध्यक्ष नितिन प्रजापति भी मौजूद रहे।

 8,930 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.