तीन दिवसीय नोएडा नाट्य महोत्सव में दूसरे दिन ग़ालिब इन न्यू डेल्ही का मंचन
1 min readनोएडा, 27 नवम्बर।
नौएडा प्राधिकरण द्वारा आयोजित “नौएडा नाट्य महोत्सव-2021” का आज दूसरा दिन था। सर्वविदित है कि नौएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती रिंतु माहेश्वरी के मार्गदर्शन में नौएडा प्राधिकरण द्वारा इन्दिरा गांधी कला केन्द्र, सैक्टर-6 में दिनांक 26.11.2021 से 28.11.2021 तक “नौएडा नाट्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
नौएडा नाट्य महोत्सव के दूसरे दिन लेखक एवं निर्देशक, डा० एम. सईद आलम कृत नाटक “गालिब इन न्यू डेल्ही” प्रस्तुति का मंचन किया गया, जिसके प्रस्तुतकर्ता प्येरोज ट्रूप हैं।
“गालिब इन न्यू डेल्ही एक लोकप्रिय एवं हास्य नाटक है। “ए प्राइवेट अफेयर” नाटक का निर्देशन डा० एम. सईद आलम ने किया है, जिसे भारतीय थिएटर में कई नए, मूल और मनोरंजक कॉमेडी देने का श्रेय दिया जाता है।
“गालिब इन न्यू डेल्ही” उर्दु भाषा के महानतम शायर मिर्जा गालिब के नई दिल्ली में। पुनर्जन्म की कल्पना पर आधारित एक लोकप्रिय हास्य नाटक है जिसमें मिर्जा गालिब का जन्म नई दिल्ली में हो जाता है, जिसमें उनकी मुलाकात विभिन्न हास्यास्प्रद चरित्रों से होता है, जिनकी हास्यास्प्रद उर्दु से मिर्जा गालिब बहुत परेशान होते हैं, जो कि अत्यन्त हास्यजनक रहा। नाटक का प्रदर्शन बहुत ही शानदार तरीके से किया गया तथा सभी कलाकारों के अभिनय ने दर्शकों को खूब हंसाया।
डॉ० एम. सईद आलम 1994 से लेखक, निर्देशक एवं अभिनय के क्षेत्र में सक्रिय हैं, जिन्होनें लगभग 40 नाटकों के 1,500 से अधिक शो में प्रदर्शन किया है। डॉ० एम. सईद आलम को विशेष रूप से हिन्दी और उर्दू थिएटर में कई नाटक देने के लिए जाना जाता है, जिनके नाटकों का भारत और विदेशों में व्यापक रूप से प्रदर्शन किया गया है।
इस नाट्य समारोह का आयोजन नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण गौतमबुद्धनगर द्वारा किया जा रहा है। नौएडा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार के नाट्य समारोह का आयोजन अत्यावश्यक है, जिसके दृष्टिगत नौएडा में प्रथम बार इस प्रकार के नाट्य समारोह का आयोजन किया गया है, जिसके कारण लोगों में काफी उत्साह देखा गया। भविष्य में भी इस प्रकार के नाट्य समारोह नौएडा प्राधिकरण द्वारा कराये जाते रहेंगे, जिससे नौएडावासी भी नाट्य मंचन का आनन्द ले सकें।
प्रथम बार आयोजन के दृष्टिगत समारोह में प्रवेश आमंत्रण के आधार पर किया गया। तदोपरान्त आमंत्रित आगन्तुकों के पश्चात अधिकतम 50 दर्शकों प्रवेश पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया गया।
दिनांक 28.11.2021 अर्थात तीसरे व अन्तिम दिन “डाकघर” तथा “टू गाँधी जी विद स्पेलिंग मिस्टेक नाटकों का मंचन किया जायेगा। नाट्य महोत्सव के दूसरे दिन प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती रितु माहेश्वरी, गौतमबुद्ध नगर के अपर पुलिस आयुक्त श्री लव कुमार, प्राधिकरण के दोनों अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा तथा श्री प्रवीण मिश्र एवं प्राधिकरण के मुख्य महाप्रबन्धक श्री राजीव त्यागी उपस्थित थे।
7,745 total views, 2 views today