नोएडा को स्वच्छता रैंकिंग में नम्बर वन बनाने को अब शादी समारोह में जीरो वेस्ट वालों को सम्मानित करेगी नोएडा अथॉरिटी
1 min read
नोएडा, 27 नवम्बर।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी के निर्देशन पर अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 से सम्बन्धित कार्यों को सम्पादित कराने हेतु में सैक्टर-6 स्थित इंदिरा गाँधी कला केन्द्र में बैठक का आयोजन किया गया। नौएडा प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी डॉ अविनाश त्रिपाठी, मुख्य महाप्रबन्धक श्री राजीव त्यागी, वरिष्ठ परियोजना अभियन्ता जन स्वास्थ्य श्री एस०सी०मिश्रा, उप महाप्रबन्धक जल श्री आर0पी0सिंह, वरिष्ठ प्रबन्धक (वर्क सर्किल 1 से 10), जल / सीवर विभाग, विद्युत एवं यांत्रिक विभाग, उद्यान विभाग, बाह्य संस्था (जल) एवं जन स्वास्थ्य विभाग के सभी वरिष्ठ प्रबन्धकों, प्रबन्धकों, सहायक प्रबन्धकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन सलाहकार द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में प्रस्तावित कार्यों का विश्लेषण किया गया। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 हेतु आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी टूल किट का प्रस्तुतिकरण किया गया तथा साथ आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के कार्यों हेतु आवश्यक जानकारी दी गयी। बैठक में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में प्राप्त में गार्वेज फ्री सिटी में 05 स्टार रैकिंग प्राप्त करने, (CLEANEST CITY AWARD) का पुरस्कार प्राप्त करने, स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में 01 से 10 लाख आबादी वाली श्रेणी में चतुर्थ स्थान प्राप्त तथा सम्पूर्ण भारतवर्ष में 11 वां स्थान प्राप्त करने पर सभी उपस्थित अधिकारियों को बधाई दी गयी तथा आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 सम्बन्धी कार्य प्राथमिकता पर कराने हेतु निम्न निर्देश दिये गये –
• नौएडा क्षेत्र में आयोजित किये जाने वाले शादी समारोह, प्रतिभोज समारोह, प्रतिस्पर्धा कार्यक्रमों इत्यादि कार्यक्रमों को Zero Waste बनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। ऐसा कार्यक्रम / समारोह करने वाली संस्थाओं एवं व्यक्तियों को प्राधिकरण की ओर से मासिक स्वच्छता सम्मान समारोह में सम्मानित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
• बल्क वेस्ट जनरेटर्स, हाईराईज सोसाईटी, होटल, आर0डब्लू०ए०, औद्योगिक संस्थान, स्कूल इत्यादि जो अपने गीले कूड़े का निस्तारण अपने परिसर में नहीं कर रहे है उनको अंतिम चेतावनी देते हुए कूड़े का निस्तारण करने की व्यवस्था करने हेतु 15 दिनों का समय देते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उक्त 15 दिनों के पश्चात ऐसे बल्क जनरेटर्स जो अपने कूड़े का निस्तारण अपने परिसर में नहीं करते है तो डोर टू डोर एजेन्सी द्वारा ऐसे बल्क जनरेटर्स से कूड़ा उठाना बन्द कर दिया जायेगा तथा ऐसे सभी बल्क जनरेटर्स की जॉच / चिन्हित करते हुए स्पोट फाईन / पेनाल्टी लगाकर आर्थिक दण्ड वसूलने की कार्यवाही की जायेगी।
• प्रोत्साहन के रूप में ऐसे संस्थान हाईराईज सोसाईटी, होटल, आर0डब्लू०ए०. औद्योगिक संस्थान, स्कूल इत्यादि अपने कूड़े का निस्तारण एम०एस०डब्लू० 2016 नियामवली के अनुसार अपने परिसर में कर रहे है। ऐसे संस्थानों को प्राधिकरण द्वारा आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा।
• एस०टी०पी० के रिसाइकिल वाटर को अधिक से अधिक मात्रा में निर्माण, छिड़काव, फॉऊनटेन, सिंचाई इत्यादि कार्यों में प्रयोग करने हेतु निर्देशित किया गया। निर्माण कार्यों में अधिक से अधिक प्रयोग करने हेतु मुख्य महाप्रबन्धक स्तर से प्राधिकरण में कार्यरत सभी संविदाकारों एवं वर्क सर्किल की बैठक बुलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
• मल्टीलेयर प्लास्टिक (MLP) के निस्तारण हेतु ई०पी०आर० के अन्तर्गत विभिन्न उत्पादन एजेन्सियों के साथ बैठक करके मल्टीलेयर प्लास्टिक को निस्तारित करने की योजना बनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
• नौएडा को आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में नं० 1 बनाने के लिए विभिन्न कार्यों हेतु प्राधिकरण के विभिन्न विभागों जैसे सिविल विभाग, जल / सीवर विभाग, विद्युत एवं यांत्रिक विभाग, उद्यान विभाग, बाह्य संस्था (जल) एवं जन स्वास्थ्य विभाग से नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए स्वच्छ सर्वेक्षण सम्बन्धी कार्यों के सम्पादन हेतु दायित्व निर्धारित करते हुए सक्षम स्तर से अनुमोदन प्राप्त करते हुए दिनांक 30.11.2021 तक स्वच्छता समिति गठित करने हेतु निर्देशित किया गया। स्वच्छता समिति नित्य प्रतिदिन स्वच्छ सर्वेक्षण सम्बन्धी कार्यों के निस्पादन में सहयोग करेगी।
• सभी नोडल अधिकारियों की समय-समय पर ट्रेनिंग वर्कशॉप आयोजित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिससे स्वच्छ सर्वेक्षण के कार्यों को सही प्रकार से निष्पादित किया जा सके।
• सीवर एवं ड्रेन्स ओवर फ्लो / ब्लोकेज की शिकायतों को प्राथमिकता पर निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया एवं शिकायतों को निस्तारण देर से करने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।
• किसी भी प्रकार से सीवर का पानी नालियों में जाने पर सम्बन्धित क्षेत्र के कर्मचारी / अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। नालियों की सफाई हेतु सभी वर्क सर्किल्स एवं जन स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि जिन स्थानों पर फ्लोटिंग मैटेरियल गिराया एवं फैंका जाता है, ऐसे स्थानों को चिन्हित करते हुए दोषी व्यक्तियों को दण्डित करते हुए रोकने की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
• बैठक में सभी विभागों सिविल विभाग, जल / सीवर विभाग, विद्युत एवं यॉत्रिक विभाग, उद्यान विभाग, बाह्य संस्था (जल) एवं जन स्वास्थ्य विभाग को स्वच्छ सर्वेक्षण सम्बन्धी दायित्वों को अवगत कराते हुए सुपरवाईजर स्तर तक जानकारी देने एवं कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में विशेष कार्याधिकारी (टी) महोदय द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग रोकने हेतु कड़े निर्देश दिये गये। प्राधिकरण के सिविल विभाग एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को ऐसे वेंडरो एवं व्यक्तियों को जो सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग कर रहे हो को पकड़ने एवं भारी जुर्माना लगाते हुए पूर्ण रूप से सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग रोकने हेतु निर्देशित किया गया।
जन स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एन०जी०ओ० गाइडेड फॉर्चून समिति द्वारा भी नौएडा क्षेत्र में चलाये जा रहे स्वच्छता सम्बन्धी जागरूकता अभियान एवं अन्य जागरूकता गतिविधियों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया।
3,991 total views, 2 views today