समाजवादी युवजन सभा की बैठक में 7 दिसम्बर को मेरठ रैली की तैयारी
1 min read
ग्रेटर नोएडा, 5 दिसम्बर।
समाजवादी युवजन सभा गौतमबुद्धनगर की रविवार को मासिक बैठक हुई । इस बैठक के मुख्य अतिथि यस यादव लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रहे ।अध्यक्षता इंद्र प्रधान जिला अध्यक्ष सपा ने की।
यश यादव ने कहा हमें बुथ पर बहुत मजबूती से रहना है दीपक नागर ने कहा समाजवादी पार्टी युवजन सभा जिले में बहुत मजबूती से काम कर रही है समाजवादी युवजन सभा से काफी युवाओं को जोड़ा है और मजबूती से काम करती रहेगी 7 तारीख को होने वाली रैली को लेकर सभी ने आव्हान किया मेरठ जाकर मजबूत रैली बनाएंगे गांव में नई काफी वोट बनवाई है इस मौके पर लखन यादव लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष जगबीर नंबरदार सुरेंद्र नागर दीपक नागर सचिव सागर बढ़ाना अनिल भाटी योगेश चौधरी मयंक गुप्ता विक्की शर्मा जीशान शाहरुख जयसवाल योगेश यादव पटवारी इमरान मलिक पंकज पहलवान आदि मौजूद रहे।
10,408 total views, 2 views today