भारतीय किसान परिषद का ऐलान, 6 दिसम्बर से नोएडा प्राधिकरण में रहेगा संपूर्ण लॉकडाउन, टकराव तय
1 min readनोएडा, 5 दिसम्बर।
भारतीय किसान परिषद के तत्वावधान में नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर चल रहा किसानों का आंदोलन आज 96 दिन भी जारी रहा.
समिति के अध्यक्ष माननीय सुखबीर खलीफा ने आज ग्राम गांव में जाकर पंचायत की, जिसकी शुरुआत गांव परथला खंजरपुर बदौली कुंडली असगरपुर सदरपुर गढ़ी चौखंडी शाम होते होते ग्राम सरफाबाद में पंचायत की।
पंचायत में उपस्थित सभी युवाओं मातृशक्ति और बुजुर्गों से सुखबीर खलीफा ने हाथ उठाकर कसम खिलाकर यही आश्वासन दिया कि अपने अधिकार अपने हक लिए अब प्राधिकरण से लौटेंगे नहीं या तो प्राधिकरण पर संपूर्ण समाधान होगा या अब किसानों की समाधि बनेगी । खलीफा जी ने स्पष्ट रूप से कह दिया की अथॉरिटी पर संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा.
अथॉरिटी तभी खुलेगी जब उसको किसानों के मुद्दों का समाधान करना होगा।
11,942 total views, 2 views today