नोएडा में थाना 49 पुलिस ने गुम हुई बुजुर्ग महिला को ढूंढकर परिजनों से मिलवाया
1 min read
थाना सेक्टर 49 नोएडा पुलिस द्वारा घर से लापता हुयी बुजुर्ग महिला को परिवार से मिलाया
नोएडा, 7 दिसम्बर।
थाना सैक्टर 49 नोएडा पर श्री रमेश कुमार झा पुत्र श्री नसीम नारायण झा निवासी बी 176 केंद्रीय विहार सेक्टर 51 नोएडा द्वारा सूचना दी गई कि उनकी माता श्रीमती इंदु झा पत्नी श्री नसीम नारायण झा सोमवार शाम को घर से सब्जी लेने के लिए निकली थी जो काफी समय हो जाने के बाद भी वापस घर नहीं आई है। सूचना पर तत्काल थाना सेक्टर 49 नोएडा पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गुमशुदा बुजुर्ग महिला की तलाश करते हुए उन्हें सकुशल ढूॅढकर उनके परिवार से मिलाया । पुलिस द्वारा किये गये इस सराहनीय कार्य की परिजनों तथा आसपास के लोगो द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की गयी।
4,440 total views, 2 views today