नोएडा में सिटी बस के रूप में सी एन जी एवं इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू हो- प्रोग्रेसिव कम्युनिटी फाउंडेशन
1 min read
नोएडा, 9 दिसम्बर।
प्रोग्रेसिव कम्युनिटी फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य एसके जैन और अमित गुप्ता ने नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी को पत्र लिखकर नोएडा में जनता को अंतिम छोर तक आने जाने हेतु सीएनजी एवं इलेक्ट्रिक बसों के परिचालन की मांग की है यह सेवाएं नोएडा में पिछले कुछ समय से बंद चल रही हैं
उन्होंने पत्र में कहा है कि नोएडा शहर में मेट्रो स्टेशंस एवं अन्य स्थानों से जनता के लिए बसों का परिचालन नहीं के बराबर है। जैसा कि आप जानती हैं कि काफी समय से पूर्व में चल रही बसों को भी किन्ही कारणों से बंद कर दिया गया है। अब यह जरूरी हो गया है कि जनता के लिए अंतिम स्थान तक सुचारू रूप से यातायात की सुविधा हेतु बसों का परिचालन शुरू करना बहुत ही आवश्यक है। प्रोग्रेसिव कम्युनिटी फाउंडेशन ने सीईओ नोएडा से कहा है जनता की इस समस्या पर ध्यान देते हुए नोएडा में प्रत्येक सेक्टर से बसों के परिचालन की सुविधा का पुनर्निर्माण करके सी एन जी एवं इलेक्ट्रिक बसों को चलाने की व्यवस्था कराएंगे, क्योंकि शहर में मेट्रो फीडर बस भी नहीं चलती है अतः ऐसी व्यवस्था भी करनी चाहिए जिससे कि मेट्रो फीडर बसों का परिचालन मेट्रो स्टेशन से कम से कम 5 किलोमीटर तक उपस्थित सेक्टर्स के लिए उपलब्ध हो । अधिकतर जनता मेट्रो से चलना पसंद करती है। नोएडा शहर में सेक्टर से बसों का चलाना मेट्रो स्टेशन तक बहुत जरूरी हो गया है। पिछले कुछ समय में पेट्रोल डीजल के रेट काफी बढ़ गये हैं और जो लोग अपनी व्यवस्था से चल रहे थे उनके खर्चे बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं। ऐसी स्थिति में यदि जनता के लिए बसों की उपलब्धता कराई जाएगी तो निश्चित ही जनता के लिए बहुत ही अच्छी सुविधा बनेगी। जो कि आर्थिक रूप से भी उनको मदद करेगी । क्योंकि जनता को नोएडा के विभिन्न सेक्टर में भी जाना होता है । और विभिन्न बाजारों में भी जाना होता है। अतः इन बसों के रूट इस तरीके से बनाए जाने चाहिए जिससे कि जनता अपने घरों से आसानी से मेट्रो स्टेशन भी पहुंच सके । और व्यस्त बाजारों तक भी पहुंच सके।
भारत सरकार द्वारा FAME2 परियोजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों को 600 इलेक्ट्रॉनिक बस जा रही है जिसमें गाजियाबाद को 50 और दिल्ली को अलग से 400 परंतु ऐसा लगता है कि नोएडा ने इसके लिए शायद बिल्कुल भी आवेदन नहीं किया। आने वाले समय में इलेक्ट्रॉनिक वाहन की मांग बढ़ने वाली हो रही पोलूशन करने में कम करने में भी सहायक है इसलिए निवेदन यह भी है कि नोएडा में इलेक्ट्रॉनिक बस इसका उपयोग शुरू किया जाए सार्वजनिक यातायात के लिए उचित व्यवस्था की जाए।
4,647 total views, 2 views today