नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा में स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के लिए बल्क वेस्ट जनरेटरों को दिया गया अल्टीमेटम, नियम का पालन ना करने पर लगेगा आर्थिक दंड

1 min read

नोएडा, 11 दिसम्बर।

नौएडा प्राधिकरण द्वारा सेक्टर-06 स्थित इंदिरा गांधी कला केन्द्र में Bulk Waste Generators हेतु अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें नौएडा के Bulk Waste Generators जैसे आर0डब्लू०ए०, इन्डस्ट्रीज, हाईराईज सोसाईटी, होटल्स, मॉल्स, अस्पताल, ग्रामों एवं नौएडा में स्थित विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

कार्यशाला में नौएडा प्राधिकरण के परामर्शदाता द्वारा म्यूनिसिपल सोलिड वेस्ट रूल्स 2016 के नियमों के अनुसार Bulk Waste Generators की श्रेणियों, उत्तरदायित्व, उनकी जिम्मेदारी तथा उनके द्वारा अपने परिसर में ही कूड़े को 04 भागों में सैग्रिगेट करते हुए गीले कूड़े के निस्तारण हेतु अपने परिसर में ही वैज्ञानिक विधि कम्पोस्ट मशीन, बायो मीथेन प्लान्ट आदि अन्य अनुमादित पद्धति से किये जाने के प्रावधानों के सम्बन्ध में जानकारी दी गई, जिसमें अवगत कराया गया कि नौएडा क्षेत्र में लगभग 750 Bulk Waste Generators सूचीबद्ध हैं। म्यूनिसिपल सोलिड वेस्ट रूल्स 2016 के प्रावधानों के अनुपालन हेतु नौएडा में स्थित Bulk Waste Generators यदि अपने परिसर में ही Wet Waste को उपचारित कर खाद्य / BIO गैस का उत्पादन करेंगे तो कूड़े के निस्तारण पर किये जा रहे अनावश्यक व्यय की बचत होगी।
कार्यशाला में निम्न संस्थानों द्वारा अपने परिसर में Wet Waste के निस्तारण हेतु की जा रही Decentralize पद्धति का प्रजेन्टेशन भी प्रस्तुत किया गया –

1. NTPC Office

2. U-Flex Industry

3 DLF Mall

4. Raddisson Hotel

5. RWA, Sec-100

6. RWA, Sec-51

7. RWA Sec 34

कार्यशाला में नौएडा एम्पलाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री कुशलपाल सिंह, एन०ई०ए० के अध्यक्ष श्री विपिन मल्हन, फोनरवा के महा सचिव श्री के0के0 जैन, NOFAA के अध्यक्ष श्री राजीवा सिंह, नौएडा सिटीजन फोरम के सैक्रेटरी जनरल श्री प्रशान्त त्यागी, नोवरा के अध्यक्ष श्री रंजन तोमर द्वारा Waste Processing के सम्बन्ध में दी गयी जानकारी के लिए धन्यवाद दिया तथा सभी इन्डस्ट्रीज, हाईराईज सोसाईटी, होटल, मॉल्स, प्राईवेट, सरकारी कार्यालयों एवं ग्रामों में कूड़े को decentralize process से निस्तारण करने हेतु अपील की गयी तथा अपने अपने क्षेत्रों में कार्यशाला में सुझाये गये प्रावधानों को लागू करने का आश्वासन दिया गया।
अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (पी) महोदय द्वारा अपने उद्बोधन में अवगत कराया गया कि BulLk Waste Generators को अपने परिसर में ही decentralize process से कूड़े के निस्तारण हेतु व्यवस्था करने की अवधि समाप्त हो गई है तथा ऐसे प्रतिष्ठानों आर० डब्लू०ए०. इन्डस्ट्रीज, हाईराईज सोसाईटी, होटल, मॉल्स अस्पताल, स्कूल, कॉलेज, प्राईवेट सरकारी कार्यालयों एवं ग्रामों में जो Bulk Waste Generators की श्रेणी में आते है तथा जिनके द्वारा अपना कूड़े का निस्तारण स्वयं द्वारा नहीं किया जा रहा है उन पर म्यूनिसिपल सोलिड वेस्ट रूल्स 2016 के नियमों के अनुसार आर्थिक दण्ड लगाने की कार्यवाही आगामी 15 दिनों में प्रारम्भ कर दी जायेगी। ऐसे सभी प्रतिष्ठानों आर0डब्लू०ए० इन्डस्ट्रीज, हाईराईज सोसाईटी, होटल, मॉल्स, अस्पताल, स्कूल, कॉलेज प्राईवेट सरकारी कार्यालयों एवं ग्रामों जिन्होंने अपने यहाँ कूड़े के निस्तारण की व्यवस्था स्वयं द्वारा किया जा रहा है। ऐसे सभी प्रतिष्ठानों को सार्वजनिक रूप से सराहना करते हुए सम्मानित किया जायेगा।
उक्त कार्यशाला में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (पी) महोदय श्री प्रवीण मिश्र के साथ साथ विशेष कार्याधिकारी श्री इन्दु प्रकाश सिंह, विशेष कार्याधिकारी डॉ० अविनाश त्रिपाठी, वरिष्ठ परियोजना अभियन्ता (जन स्वा०) श्री एस० सी० मिश्रा, नौएडा एम्पलाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री कुशलपाल सिंह अपने पदाधिकारियों के साथ, परियोजना अभियन्ता (जन स्वा0 – 2) श्री आर०के० शर्मा, एन0ई०ए० के अध्यक्ष श्री विपिन मल्हन, फोनरवा के महा सचिव श्री के०के० जैन, NOFAA के अध्यक्ष श्री राजीवा सिंह, नौएडा सिटीजन फोरम के सैक्रेटरी जनरल श्री प्रशान्त त्यागी, नोवरा के अध्यक्ष श्री रंजन तोमर द्वारा प्रतिभाग किया गया।

 6,183 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.